Yuzvendra Chahal was unavailable for selection in the 2nd ODI due to a sore right shoulder IND vs SL | टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी मैच से बाहर
Image Source : GETTY
yuzvendra chahal
IND vs SL 2nd ODI Match : भारत और श्रीलंका के बीच वन डे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया जीत चुकी है और अभी दो मैच बाकी हैं। आज कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दूसरा मैच जारी है। इसके बाद एक और मैच बाकी है, लेकिन सीरीज के दूसरे ही मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, भारतीय टीम का एक बड़ा और मैच विनर प्लेयर बाहर हो गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में टॉस के वक्त बताया, इतना ही नहीं इसके साथ ही बीसीसीआई की ओर से भी इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट दिया गया है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि खिलाड़ी आगे यानी आखिरी मैच में खेलेगा या नहीं। हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की, जिन्हें आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह कुलदीप यादव लेंगे।
Image Source : APyuzvendra chahal
युजवेंद्र चहल के कंधे में दर्द, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर
कप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में टॉस हार गए और विरोधी टीम यानी श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यानी श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी लक्ष्य रखेगी, उसका पीछा टीम इंडिया को करना होगा। इस बीच जब कप्तान रोहित शर्मा से आज के मैच में प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वैसे तो बदलाव नहीं करना था, लेकिन युजवेंद्र चहल पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए वे आज का मैच नहीं खेलेंगे और कुलदीप यादव की भारत की प्लेइंग इलवेन में वापसी हुई है। इसके बाद बीसीसीआई ने भी बताया कि युजवेंद्र चहल के दाहिने कंधे में दर्द है, इसलिए वे आज के मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि अभी ये पता नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और कितना वक्त उन्हें ठीक होने में लगेगा। इस बीच पता चला है कि पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त उनके कंधे में चोट लगी थी, उसी में दर्द की शिकायत है।
Image Source : PTIyuzvendra chahal
युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मिली जगह
सीरीज के पहले मैच में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अपने कोटे के दस पूरे ओवर फेंके थे और उनकी पिटाई भी खूब हुई। चहल ने 58 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। यानी उनकी गेंदबाजी बहुत कमाल की नहीं थी। अब मौका होगा कि कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर आज के मैच में नजर लगाई जाए और देखा जाए कि वे कैसी गेंदबाजी करते हैं। सीरीज का आखिरी मैच त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा और ये मैच 15 जनवरी को होगा। यानी कि चहल के पास ठीक होने के लिए दो दिन से ज्यादा वक्त हैै। आखिरी मैच में अगर वे ठीक हो जाते हैं तो देखना होगा कि कुलदीप और चहल में से किसे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply