World Cup 2023 BCCI Shortlists 20 Players For Team India ODI Squad Rohit Sharma Captain Review Meeting | BCCI ने किया बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट

World Cup 2023 BCCI Shortlists 20 Players For Team India ODI Squad Rohit Sharma Captain Review Meeting | BCCI ने किया बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट


Image Source : GETTY IMAGES
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों का चयन

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजन होना है। भारतीय टीम साल 2022 के आखिरी महीने से ही वनडे क्रिकेट की तैयारियों में जुट गई है। उसी कड़ी में नए साल के पहले दिन बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में एक बड़ा फैसला जो लिया गया उसके मुताबिक 20 संभावित खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप के लिए चुनाव कर लिया गया है। मीटिंग में आए फैसले के मुताबिक इन्हीं 20 खिलाड़ियों को पूरे साल वनडे क्रिकेट में रोटेट किया जाएगा और इसी में से एक फाइनल स्क्वॉड तैयार होगा।

आपको बता दें कि रविवार 1 जनवरी को मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई जिसमें अध्यक्ष रोजर बिन्नी, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा मौजूद रहे। इस मीटिंग में यो-यो टेस्ट और DEXA टेस्ट अनिवार्य करने का फैसला किया गया। वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनजर एक बड़ा फैसला करते हुए 20 खिलाड़ियों को चुन लिया है जो टीम इंडिया के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं। हालांकि, अभी इन खिलाड़ियों के नाम जारी नहीं किए गए हैं जो जल्द ही सामने आ सकते हैं। बोर्ड की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा का भी इंतजार है।

बीसीसीआई की इस मीटिंग में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ बैठक के दौरान खिलाड़ी की उपलब्धता, कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आपको बता दें कि पहला बार भारत पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले करेगा। संयोग से, भारत का आखिरी वनडे विश्व कप खिताब 2011 में घर पर ही आया था। वहीं 2013 से टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में तकरीबन एक दशक के इस इंतजार को खत्म करने के लिए बोर्ड अब हर कठोर कदम उठाने को तैयार नजर आ रहा है।

आईपीएल 2023 पर भी बड़ा फैसला

भारत के प्रमुख खिलाड़ियों के वर्कलोड, विशेष रूप से अक्सर चोटिल होने वाले प्लेयर्स की निगरानी आईपीएल 2023 के दौरान बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा “मिलकर” की जाएगी। यह अक्टूबर और नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार के प्रबंधन की बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार है। यानी कि अब बीसीसीआई खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें आईपीएल में भाग लेने से भी रोक सकता है। बता दें कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply