Womens T20 World Cup 2023 Team India Squad Full Schedule Match Timings Live Streaming channel Details | टीम इंडिया के स्क्वॉड से Live Streaming के चैनल तक, यहां जानें सब कुछ
Image Source : GETTY IMAGES
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें शिरकत करेंगी जिन्हें 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट दो हफ्तों से ज्यादा समय तक चलेगा और कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा। भारतीय टीम ग्रुप बी में पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ मौजूद है। वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश मौजूद है। लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम चार-चार मुकाबले खेलेगी।
लीग राउंड के बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए अगला एक-एक दिन रिजर्व के तौर पर भी रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले से करेगी। भारतीय टीम ने भी हरमनप्रीत कौर की अगुआई में कमर कस ली है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहलै तैयारी करने के लिए साउथ अफ्रीका में ही होम टीम और वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज भी खेली।
Image Source : GETTY IMAGESटीम इंडिया 12 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी
कब और कहां देख पाएंगे वर्ल्ड कप के Live Match?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले दो समय पर भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे और शाम 6.30 बजे से खेले जाएंगे। लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि भारत के सभी मैच शाम 6.30 बजे से ही होंगे। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे से ही आयोजित होंगे। वहीं लाइव मैच के लिए चैनल की बात करें तो महिला टी20 वर्ल्ड कप का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फैंस हॉटस्टार पर उठा पाएंगे। इसके अलावा इंडिया टीवी स्पोर्ट्स के साथ भी आप लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए जुड़े रहे सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
15 सदस्यीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।
रिजर्व खिलाड़ी: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply