Virat Kohli will be able to break Sachin Tendulkar record of 100 centuries | विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड, आसान भाषा में सारे समीकरण समझ लीजिए
Image Source : GETTY
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar
Virat Kohli International Centuries : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब 73 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कितने शतक लगाए हैं, ये तो बच्चे बच्चे को पता है, क्योंकि ये आंकड़ा है ही इतना आसान। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल मैचों में 100 शतक लगाए हैं। इसमें 49 शतक वन डे में और 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अपने फार्म से जूझ रहे थे और लगभग तीन साल तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया। लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में न केवल पहली सेंचुरी लगाई, बल्कि शतकों के सूखे को भी खत्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है, जिनके नाम 71 शतक थे। इसके बाद फिर से विराट कोहली का बल्ला बोला और उन्होंने बैक टू बैक दो और शतक वन डे में लगा दिए। पहला बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा श्रीलंका के खिलाफ। अब विराट कोहली 73 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन सभी की जुबान पर यही सवाल है कि क्या विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का सौ शतकों का कीर्तिमान तोड़ पाएंगे। तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि क्या समीकरण हैं और विराट कोहली कहां तक जा सकते हैं।
Image Source : GETTY IMAGESSachin Tendulkar
34 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने लगा दिए थे 81 इंटरनेशनल शतक, विराट कोहली के नाम 73 शतक
विराट कोहली इस वक्त 34 साल के हो गए हैं। अगर सही आंकड़ा आपको बताना हो तो कोहली इस वक्त 34 साल और 68 दिन के हो गए हैं। अब जरा सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं, जब सचिन तेंदुलकर 34 साल के थे, तब तक उनके बल्ले से 81 शतक आ चुके थे। वहीं विराट कोहली के 73 शतक हैं। यानी सचिन तेंदुलकर से आठ कम। सचिन तेंदुलकर ने जब क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था, तब उनकी उम्र करीब 38 साल की थी। सचिन तेंदुलकर ने करीब 24 साल क्रिकेट के मैदान पर गुजारे। वहीं विराट कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था और उनको करीब 15 साल क्रिकेट में हो गए हैं। ये सवाल अलग है कि किसने कितने साल मैदान पर गुजारे, लेकिन विराट कोहली की उम्र भी अब बढ़ रही है। अगर विराट कोहली ने भी सचिन तेंदुलकर की तरह 24 साल तक क्रिकेट खेला तब तो वे सचिन का कीर्तिमान ध्वस्त कर ही देंगे, लेकिन ऐसा लगता नहीं, यानी विराट कोहली आठ साल तक और क्रिकेट खेलें, ऐसा संभव नजर नहीं आता। तब तक वे 42 साल के हो जाएंगे। सचिन तेंदुलकर की तरह अगर उन्होंने 38 या फिर 39 साल तक क्रिकेट खेला तो उनके पास अभी चार से पांच साल और हैं।
Image Source : PTIVirat Kohli
विराट कोहली फिटनेस कमाल की, इस वक्त क्रिकेट भी ज्यादा
जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते थे, उस वक्त मैच क्रिकेट कम खेला जाता था, लेकिन अब क्रिकेट ज्यादा खेला जाता है, लेकिन बीच बीच सीरीज में खिलाड़ियों को रेस्ट भी दिया जाता है। सचिन तेंदुलकर के वक्त में टी20 क्रिकेट नहीं था, लेकिन अब टी20 भी है, लेकिन ये बात और है कि विराट कोहली अभी कितने दिन और टी20 खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए और माना जाए कि विराट कोहली अभी पांच साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे तो उनके पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका जरूर होगा। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि विराट कोहली अब जिस तरह के फार्म में आए हैं, उसे आने वाले कुछ और साल तक यूं ही जारी रखें। अगर विराट कोहली ने 95 तक भी शतक लगा दिए तो कुछ साल तक तो उन्हें इसलिए भी खेलाया जाता रहेगा, ताकि वे नया कीर्तिमान रच सकें। लेकिन सौ शतकों को आंकड़ा है बड़ा ही दिलचस्प।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply