Virat Kohli said their team is performing good from many seasons in IPL | RCB इस साल जीत लेगी पहला खिताब! विराट की इस प्लानिंग से लग रहा है सच

Virat Kohli said their team is performing good from many seasons in IPL | RCB इस साल जीत लेगी पहला खिताब! विराट की इस प्लानिंग से लग रहा है सच


Image Source : PTI
RCB

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन उम्मीद के मुताबिक धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है। इस सीजन के पहले 5 मैचों एक से एक कांटे के मुकाबले देखने को मिले हैं। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच भी एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है।
इस बार खिताब की उम्मीद- विराट
आरसीबी ने भले ही अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता हो लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टीम ने हमेशा अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी और इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए उसे इस पर अमल करने की जरूरत है। आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 विकेट से जीत में विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने कहा कि यह शानदार जीत है। हमने काफी सालों बाद अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट खेला। आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं। 
करना होगा रणनीति पर अमल
कोहली ने कहा कि मुंबई ने पांच और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। इन दोनों के अलावा हमने सबसे अधिक बार प्लेऑफ में जगह बनाई जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है। कोहली ने कहा कि हमें अपना फोकस बनाए रखना होगा और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना होगा। हमें इस लय को आगे बरकरार रखना होगा। हमें अपनी रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल करना होगा। 
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से नाबाद 84 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की तारीफ की लेकिन स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रोहित ने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन आखिर में तिलक ने बेहतरीन पारी खेली। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही जबकि यह पिच अच्छी थी।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply