VIDEO: Ishan Kishan stunning catch in 1st t20 against srilanka shocked everyone in wankhede चीते की चाल और बाज की नजर, देखिए इशान किशन का फ्लाइंग कैच

VIDEO: Ishan Kishan stunning catch in 1st t20 against srilanka shocked everyone in wankhede चीते की चाल और बाज की नजर, देखिए इशान किशन का फ्लाइंग कैच


Image Source : TWITTER
इशान किशन

Ishan Kishan Catch: भारतीय विकेटकीपर इशान किशन ने एक बार फिर से अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया। 24 साल के इशान किशन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी में धमाकेदार पारी खेली और इसके बाद विकेट के पीछे एक अद्भुत कैच पकड़कर अपनी छाप छोड़ी। इशान का कैच इतना जबरदस्त था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और देखते-देखते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

इशान ने यह कैच उस वक्त पकड़ा जब चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस मिलकर श्रीलंका को शुरुआती झटके से उबारने में लगे हुए थे। दरअसल यह पूरा वाकया 8वें ओवर का था जब उमरान मलिक की पांचवीं गेंद पर असलंका ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं लगी और विकेट से काफी दूर फाइन लेग की तरफ गई। इसी दौरान इशान पहले तो तेजी से गेंद की तरफ भागे और फिर काफी दूर तक भागने के बाद आखिर में डाईव मारकर कैच को लपक लिया। इशान का यह कैच बेहद मुश्किल था लेकिन उन्होंने जिस तरह से उसे पकड़ा, वह हर किसी को हैरान करने वाला रहा।  

इशान के इस कैच के साथ ही उमरान ने भी मैच का अपना पहला विकेट हासिल किया और श्रीलंका की एक अहम साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे। इस कैच की वजह से श्रीलंका के 47 के स्कोर पर तीन अहम विकेट गिरे, जिसकी वजह से भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही मैच में अपनी पकड़ बना ली। हालांकि दसुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने मिलकर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई और उसे आखिरी गेंद तक ले गए। लेकिन अंत में अक्षर पटेल ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को भारत की झोली में डालने में कामयाब रहे।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा के 23 गेंदों में 41 रन, इशान किशन 29 गेंदों में 37 रन और अक्षर पटेल के 20 गेंदों में 31 रन की पारियों की बदौलत 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसके बाद शिवम मावी के चार और उमरान मलिक के दो विकेट की मदद से वह श्रीलंकाई टीम को 160 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। 
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply