Under 19 Women’s team captain Shafali Verma could not hold back tears when India won the World Cup watch video | भारत ने जीता वर्ल्ड कप तो आंसू रोक नहीं पाईं शेफाली वर्मा, देखें Video
Image Source : ICC
शेफाली वर्मा
Under 19 Women’s WC: अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के बाद एक ओर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा 2023 आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद काफी भावुक नजर आ रही थीं।
जीत के आंसू
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बात करते हुए शेफाली अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई और कैमरे के ही सामने रो पड़ी। भारतीय सीनियर महिला टीम ने कभी भी ICC ट्रॉफी नहीं उठाई है। साल 2005, 2017 और 2020 में टीम ने ICC वर्ल्ड के फाइनल में अपनी जगह बनाई तो थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विकेटकीपर ऋचा घोष और शेफाली वर्मा साल 2020 के फाइनल में सीनियर टीम का हिस्सा थी। जहां उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
कैसे मिली जीत
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पावरप्ले में तीता साधु और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लिश टीम पर कहर बरपाया। बाद में, पार्शस्वी चोपड़ा भी विकेट चटकाए, जबकि कप्तान शैफाली, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक रन आउट ने भारत को एक और विकेट दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई।
मिडिल ऑर्डर ने दिलाई जीत
भारत की शुरुआत बल्ले से खराब रही क्योंकि स्टार सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और श्वेता सहरावत जल्दी आउट हो गईं। हालांकि, मिडिल ऑर्डर ने टॉप ऑर्डर की विफलता के बाद मैच को आगे बढ़ाया। सौम्या तिवारी और गंगादी त्रिशा ने एक शानदार पारी खेली और भारत को जीत के कगार पर खड़ा कर दिया। तृषा जीत से महज तीन रन दूर शानदार शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गईं लेकिन तिवारी ने विजयी रन बनाकर काम पूरा कर लिया और टीम ने पहला अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। शेफाली वर्मा अब साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीनियर टीम से जुड़ेंगी।
यह भी पढ़े-
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply