Under 19 women t20 world cup champions felicitated by Sachin Tendulkar BCCI Jay Shah | ‘क्रिकेट के भगवान’ ने वर्ल्ड चैंपियन लड़कियों को किया सलाम, कहा- आपने दिखाए जीत के नए सपने
Image Source : PTI
Sachin Tendulkar felicitates India under19 women’s team on winning the T20 World Cup
भारतीय टीम ने2007 में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। ठीक उसी तरह, 16 साल बाद, साउथ अफ्रीका की उसी जमीन पर महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन खेला गया। इस ग्लोबल टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में जीतकर एकबार फिर से इतिहास रच दिया। यह बड़ी कामयाबी थी, तो सम्मान भी बड़ा होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेफाली वर्मा की युवा शेरनियों को भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया। भारत की इन विश्व विजेता लड़कियों को सम्मानित करने के लिए वहां कोई और नहीं, खुद क्रिकेट के भगवान उपस्थित हुए।
सचिन ने अंडर-19 महिला टीम को बताया नए सपनों की जननी
दुनिया के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। तेंदुलकर ने इस सम्मान समारोह में कहा, ‘‘मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में इस जीत का जश्न मनाएगा।’’‘
मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘‘मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी। आपने भी कई नये सपनों को जन्म दिया है। यह शानदार उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है।’’
सचिन ने की महिला-पुरुष के लिए समान अवसर की वकालत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल (वुमेंस प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं। खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिए।’’
महिला क्रिकेट के विकास में योगदान के लिए सचिन ने की बीसीसीआई की सराहना
Image Source : PTISachin Tendulkar felicitates India under19 women’s team on winning the T20 World Cup
तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट के विकास के लिए लगातार हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बीसीसीआई की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई और उसके अधिकारियों ने महिला क्रिकेट को बेहतर बनाने में काफी योगदान दिया है। मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम भविष्य में यकीनन अच्छा करेंगे।
अंडर-19 भारतीय महिला टीम को मिला पांच करोड़ रुपए का चेक
Image Source : PTIIndia under19 women’s team felicitated on winning the T20 World Cup
इस मौके पर विश्व चैंपियन अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले की थी। इस सम्मान समारोह में जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल थे।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply