Steve Smith bold by Ravindra Jadeja in nagpur test of first Border Gavaskar Test Video viral | जडेजा ने जादुई गेंद से उड़ाईं स्मिथ की गिल्लियां, कुछ देर तक पिच पर हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज

Steve Smith bold by Ravindra Jadeja in nagpur test of first Border Gavaskar Test Video viral | जडेजा ने जादुई गेंद से उड़ाईं स्मिथ की गिल्लियां, कुछ देर तक पिच पर हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज


Image Source : TWITTER
IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 2 विकेट खोकर 76 रन बनाकर अच्छी स्थिती में थी। लेकिन लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने ऐसा कहर बरपाया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक चित होते चले गए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी था।
जडेजा के सामने स्मिथ हुए चित
रवींद्र जडेजा अबतक लंच के बाद 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापस भेज चुके हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरह स्मिथ को वापस भेजा वो देखने लायक था। जडेजा ने इस मैच के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ की विकेट उड़ा दीं। आउट होने के बाद कुछ समय तक स्मिथ खुद भी पिच की तरफ देखते रहे। ऐसा लग रहा था कि स्मिथ खुद भी भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि जडेजा ने कैसे उनके मजबूत डिफेंस को तोड़ दिया।

जडेजा का कहर
जडेजा ने लंच के बाद स्मिथ के अलावा दो और बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। इनमें सबसे बड़ा नाम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का था। मार्नस को जडेजा ने श्रीकर भरत के हाथों पीछे स्टंप कराया। वहीं इसके अलावा उन्होंने मैथ्यू रैनशॉ को पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।
आते ही तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इस मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। सिराज ने आते अपने ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। सिराज की एक तेज तर्रार गेंद ख्वाजा के पैड पर जाकर लगी। सिराज रिव्यू में आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी भी कहां पीछे रहने वाले थे। शमी तीसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को चारों खाने चित कर दिया। शमी की एक लहरती हुए गेंद सीधे विकटों में जाकर लगी। 
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply