Sania Mirza will take retirement after WTA 1000 in dubai in February | टेनिस को अलविदा कहेंगी सानिया, इस बड़े टूर्नामेंट के बाद लेंगी रिटायरमेंट
Image Source : GETTY IMAGES
सानिया मिर्जा
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान अगले महीने दुबई में होने वाले WTA 1000 में संन्यास लेने की अपनी योजना की पुष्टि की है। सानिया मिर्जा ने 2022 का सीजन पूरा करने के बाद ही संन्यास लेने का फैसला किया था लेकिन इंजरी की समस्याओं के बाद उन्होंने रिटायरमेंट के फैसले को टाल दिया था, मगर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और एक शानदार करियर को अंत देने को तैयार भी।
36 वर्षीय सानिया, इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल में खेलेगी, जो कोहनी की चोट के कारण पिछले साल यूएस ओपन से चूकने के बाद ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में उनकी अंतिम उपस्थिति होगी।
इंजरी ने किया है परेशान
सानिया को अन्य फिटनेस मुद्दों ने भी हाल के दिनों में परेशान किया है। जिसमें लगातार हो रही काफ की समस्या भी शामिल है, लेकिन अब वह कोर्ट पर खेल को अलविदा कहने में सक्षम है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो मैं जो इंसान हूं, मुझे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद है। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती। इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं।” सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट के साथ एक ऐसे युग का भी अंत हो जाएगा जिसने भारतीय टेनिस को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। सानिया ने अपने करियर में कई कमाल किए। छह ग्रैंड स्लैम जीतने और मिक्स डबल में वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी बनने तक सानिया ने अपने कई ऊंचाइयों को हसिल किया।
रिटायरमेंटके बाद का प्लान
इंटरनेशनल करियर से रिटारयमेंट के बाद सानिया ने दुबई और हैदराबाद में अपने अकादमियों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि “मेरे लिए उन जगहों पर अपने अनुभव साझा करना महत्वपूर्ण है जहां मैं रहती हूं, इसलिए मेरे पास एक अकादमियों हैदराबाद में और एक दुबई में है।” आपको बता दे कि सानिया पिछले एक दशक से दुबई में रह रही हैं।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply