Rohit Sharma old tweet resurfaced after Shubman Gill scored double century IIND vs NZ first ODI | गिल के दोहरे शतक के बाद सामने आया रोहित का पुराना ट्वीट, हिटमैन ने पहले ही देख लिया था फ्यूचर
Image Source : BCCI
Shubman Gill and Rohit Sharma
भारतीय क्रिकेट में वनडे में दोहरा शतक लगाने का सिलसिला एकबार फिर से शुरू हो गया है। ईशान किशन के बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की पारी खेलने के चार हफ्ते के भीतर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में डबल सेंचुरी लगा दी। गिल इस पारी को खेलकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं। गिल की इस बड़ी पारी के दम पर रोमांचक मुकाबले में भारत को जीत भी मिली। उसी दौरान, रोहित का गिल पर किया एक पुराना ट्वीट भी सोशल मीडिया पर सामने आया जिसने पूरे माहौल को कहीं ज्यादा शानदार बना दिया।
गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय
Image Source : PTIShubman Gill
शुभमन गिल बुधवार 18 जनवरी को वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 10 दिसंबर को ईशान के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दे कि वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक ग्वालियर में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। 2011 में, वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वनडे क्रिकेट की दूसरी डबल सेंचुरी लगाई। यहां से रोहित के दोहरा शतक लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। हिटमैन ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इसके बाद, 2014 और 2017 में भी उनके बल्ले से डबल सेंचुरी निकली।
रोहित ने पहले ही देख लिया था गिल का भविष्य!
Image Source : PTIShubman Gill
लब्बोलुबाब ये कि डबल सेंचुरी लगाने के फॉर्मूला रोहित से बेहतर शायद और किसी को नहीं पता होगा। वह इस पारी की अहमियत भी सबसे ज्यादा समझते होंगे। बेशक रोहित ने दोहरा शतक लगाने के बाद गिल को बधाई दी होगी पर सबसे अच्छी बात यह हुई कि इसी दौरान रोहित का 2020 में किया एक ट्वीट सामने आ गया।
दरअसल शुभमन गिल ने रोहित को उनके 33वें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “हिटमैन से बेहतर पुल शॉट कोई और नहीं खेल सकता। हैप्पी बर्थडे रोहित!” इसपर रोहित ने जवाब देते हुए लिखा, “थैंक्स फ्यूचर।”
बाद में रोहित ने बीसीसीआई टीवी पर बात करते हुए गिल से उनकी पारी के बारे में कहा, “जिस तरह से आपने अपनी पारी को आगे बढ़या वह देखना शानदार अनुभव था। बीच बीच में विकेट भी गिर रहे थे ऐसे में लगातार बल्लेबाजी करते रहना आसान नहीं होता। यह बताता है कि आपने कितनी शानदार बल्लेबाजी की।”
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply