Ritika Sajdeh Viral Instagram Post on Rohit Sharma Century Nagpur Test IND vs AUS Finger Connection | रोहित के शतक पर पत्नी रितिका सजदेह के पोस्ट ने बटोरी सुर्खियां, जानें क्या है ‘फिंगर’ कनेक्शन
Image Source : INSTAGRAM ॅ@RITIKASAJDEH
रोहित शर्मा के शतक पर रितिका सजदेह का पोस्ट वायरल
भारतीय क्रिकेट फैंस के जहन में एक तस्वीर आमतौर पर रहती होगी जिसमें अक्सर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह स्टेडियम में अपनी उंगलियों को क्रॉस करके बैठी दिखती थीं। यह तब देखा जाता था जब रोहित अपने शतक के करीब होते थे या फिर किसी ट्रिकी पोजीशन पर मैच होता था। लंबे समय से रितिका स्टेडियम में जरूर नहीं दिखी हैं लेकिन उनका यह रिएक्शन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार 120 रनों की शतकीय पारी खेली। यह उनका ऐतिहासिक शतक था। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। वैसे तो टेस्ट में रोहित का यह 9वां शतक था लेकिन बतौर कप्तान पहला था।
उनके इस शानदार शतक के बाद उनकी पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और भारतीय क्रिकेटर के लिए शानदार पोस्ट लिखा। रितिका ने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा से एक्सट्रा उंगली भेजने की मजाकिया बात लिखी और सुर्खियां बटोर लीं। रितिका ने रोहित की फोटो और फिंगर क्रॉस का इमोजी लगाते हुए लिखा कि, आई लव यू लेकिन प्लीज रिप्लेसमेंट फिंगर (उंगली) आपको भेजनी पड़ेगी। रोहित के शतक के रिकॉर्ड और आंकड़ों के साथ-साथ उनकी पत्नी का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल होने लगा।
Image Source : INSTAGRAM ॅ@RITIKASAJDEHरितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर लगाई यह स्टोरी
हिटमैन की हुई वापसी
रोहित शर्मा ने पिछले महीने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक लगाया था। अब टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाकर उन्होंने अपने हिटमैन के अवतार में वापसी के संकेत दे दिए हैं। रोहित ने नागपुर की कठिन परिस्थितियों में एक प्रॉपर टेस्ट पारी खेली और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अपना पहला शतक जड़ दिया। उनके इंटरनेशनल करियर की यह 43वीं सेंचुरी थी और इसी के साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ, क्रिस गेल और सनत जयसूर्या को पीछे छोड़ा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे तीन सेशन भी नहीं खेल पाई और 63.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने दूसरे दिन के अंत तक 321 रन 7 विकेट पर बना लिए थे। भारत के लिए गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ी थी। इसके बाद बल्लेबाजी में रोहित का शतक और जडेजा व अक्षर के अर्धशतक ने टीम इंडिया को एक बड़ी लीड के करीब ला दिया है।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply