Rishabh Pant Injured Video After Car Crash Accident Doctor tells How Much Critical Injures | कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे ऋषभ पंत, जानें डॉक्टर की जुबानी; घटना के बाद का पहला Video आया सामने
Image Source : TWITTER
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसे की जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई काफी चोट लगी। बताया जा रहा है कि पंत रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्हें दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। इसी बीच सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि वह कब तक क्रिकेट से दूर रहेंगे? इस पर भी उनका प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर ने बयान दिया है।
कितनी गंभीर हैं पंत की चोट, कब तक हो सकती है वापसी?
सक्षम हॉस्पिटल में पंत के भर्ती होने के बाद आपात ईकाई में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि, पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई है और इसकी आगे जांच करनी होगी। उन्होंने बताया कि, जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की। वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। उनके सिर में चोट लगी है लेकिन मैने टांके नहीं लगाये। मैने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके। एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है ।
ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा। फिलहाल लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं। अगर ऐसा हुआ तो शायद पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी या फिर आईपीएल के भी शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन अभी इस पर फाइनल मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना जल्दी होगा।
घटना के बाद पंत का पहला Video आया सामने
उन्होंने कहा कि, पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई हैं, वह आग से जलने की चोट नहीं है। डॉक्टर नागर ने आगे कहा कि, पीठ में चोट इसलिए लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गए थे। पीठ के बल गिरने से उनकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है जिसमें पंत घटना के बाद खुद खड़े नजर आ रहे हैं। वह वहां मौजूद लोगों से बात भी कर रहे हैं।
उधर मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिशांत याग्निक ने कहा कि, हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है। उन्होंने बताया कि, उनकी स्थिति पर एक मेडिकल बुलेटिन कुछ देर में जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दमखम और अनुकूलन कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। पंत ने मीरपुर में दूसरे टेस्ट में 93 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
पंत के एक्सीडेंट से चिंतित हुए NCA चीफ
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने उनकी स्थिति को लेकर बताया कि,पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढ़े पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा कि,ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।
डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने इस हादसे के बाद एक बयान में कहा कि, हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी सरकार उठाएगी । धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा । पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply