Rishabh Pant Accident How Rishabh Pant life was saved in such a horrific accident see VIDEO | इतने भीषण हादसे में कैसे बची ऋषभ पंत की जान, देखिए एक्सीडेंट का VIDEO
Image Source : PTI
Rishabh Pant Accident
Rishabh Pant Accident : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक बड़े हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जो किसी को भी एक बार देखने के बाद डरा सकते हैं। ऋषभ पंत का जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, उसकी हालत खुद ही बयां कर रही है कि हादसा कितना जबरदस्त था। हालांकि अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत बच गए और अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट के वक्त का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पंत की कार एक्सीडेंट में रॉकेट की स्पीड से डिवाइडर से टकराई और कुछ ही सेकेंड में आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ, उसके बाद करीब 100 मीटर दूर जाकर कार गिरी।
अब कैसी है ऋषभ पंत की हालत
इतने बड़े हादसे के बाद भी ऋषभ पंत अब ठीक बताए जा रहे हैं। पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके माथे पर चोटें आई हैं, साथ ही घुटने में लिगामेंट इंजरी है। अब से कुछ ही देर पहले पंत की कुछ फोटो सामने आई थी, जिसमें पीठ पर कुछ बड़े बड़े काले निशान हैं। पहले ये माना जा रहा था कि ये निशान जलने के हैं, लेकिन अब डाक्टरों का कहना है कि ये जलने के निशान नहीं हैं, बल्कि जब हादसा हुआ, उसी वक्त ऋषभ पंत गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले और वहीं पर गिर गए। उनकी चोटों के निशान उनकी पीठ पर आ गए हैं। हादसा अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे का बताया जा रहा है।
बीसीसीआई की ओर से भी आया बयान
ऋषभ पंत जैसे ही हादसे का शिकार हुए, तुरंत उनके दिमाग ने काम किया और आनन फानन में उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ा और बाहर निकल आए। ऋषभ पंत एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, इसलिए उन्हें हर वक्त मैदान पर अलर्ट रहना होता है। यही अलर्टनेस उनकी इस हादसे में भी काम आई और इससे पहले कि पूरी कार जलती वे बाहर आ गए थे। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मेरी प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ है। उनका कहना है कि उनकी ऋषभ पंत के परिवार और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात हुई है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। जय शाह ने ये भी कहा है कि हम उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply