Prime Minister National Child Award winner Hanaya and alana meenakshi interview | ‘हर लड़की को सीखना चाहिए मार्शल आर्ट्स’, राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने वाली हनाया ने कही दिल की बात

Prime Minister National Child Award winner Hanaya and alana meenakshi interview | ‘हर लड़की को सीखना चाहिए मार्शल आर्ट्स’, राष्ट्रपति से पुरस्कार पाने वाली हनाया ने कही दिल की बात


Image Source : TWITTER
Alana Meenakshi and Hanaya

देश के 11 शानदार युवा खिलाड़ियों को सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इन विजेताओं ने अलग-अलग खेलों और दूसरी प्रतिभाओं में कमाल का प्रदर्शन किया है। इन 11 बच्चों को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इन्हीं 11 बच्चों में अलाना मीनाक्षी और हनाया का नाम भी शामिल था। इन दोनों ने इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए।
स्पोर्ट्स कैटेगरी में जीती मीनाक्षी
अलाना मीनाक्षी को राष्ट्रपति मुर्मू ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मीनाक्षी ने चेस के खेल में देश के लिए कई खिताब जीते हैं। इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए मीनाक्षी ने बताया कि वो 4 साल की उम्र से चेस खेल रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस खेल को खेलने की प्रेरणा उनकी मां से मिली थी।

12 साल की छोटी सी उम्र में ही मीनाक्षी वर्ल्ड चैंपियन बन गई थीं। चेस के अलावा इस खिलाड़ी को टेनिस का खेल खेलना भी काफी पसंद है। मीनाक्षी ने हमें बताया कि उनका टारगेट चेस ग्रैंड मास्टर बनने का है।
हनाया ने मार्शल आर्ट्स में किया कमाल
मीनाक्षी की ही तरह एक और युवा खिलाड़ी हनाया ने भी खेल जगत में बेहद छोटी सी उम्र में ही कमाल कर दिया। मार्शल आर्ट्स की चैंपियन खिलाड़ी 8 साल की उम्र से ही इस खेल में अपना कमाल दिखा रही हैं। उन्हें भी स्पोर्ट्स कैटेगरी में ही राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला है।

इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए हनाया ने बताया कि वो दिन में दो घंटे प्रैक्टिस करती हैं। हनाया ने अपने शानदार खेल का पूरा क्रेडिट कोच सलमा रशीद को दिया। वहीं उन्होंने ये भी अपील की कि अपनी सुरक्षा खुद से करने के लिए देश की हर लड़की को मार्शल आर्ट्स सीखना चाहिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply