Paris Olympic 2024 world athletics publishes timetable see here some changes in rules | ओलंपिक 2024 के लिए जारी किया गया कार्यक्रम, नियमों में हुए खास बदलाव
Image Source : GETTY
पेरिस ओलंपिक 2024
ओलंपिक 2024 फ्रांस की राजधानी पेरिस में अयोजित किया जाएगा। पेरिस अभी से इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुट गया है। इस बीच विश्व एथलेटिक्स ने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के लिए एथलेटिक्स स्पर्धाओं का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। कार्यक्रम के अनुसार 48 स्पर्धाएं 11 प्रतियोगी दिनों में होंगी। इसकी शुरूआत एक अगस्त को पुरुष और महिला 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा से होगी और इनका समापन 11 अगस्त को महिला मैराथन से होगा। आपको बता दे की ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स ट्रेक एंड फिल्ड में कबसे ज्यादा मेडल दिए जाते हैं।
जानें क्या हैं वो बदलाव
पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 में स्टेडियम के अंदर होने वाली 43 स्पर्धाओं के सभी फाइनल शाम के सत्रों में होंगे जबकि पांच रोड इवेंट्स चार अलग-अलग दिन सुबह के सत्र में आयोजित किए जाएंगे। पिछले साल की घोषणा के अनुसार एक नया रेपेचेज फॉर्मेट 2024 ओलंपिक में शुरू किया जाएगा। यह पुरुष और महिला 200मी, 400मी, 800मी, 1500मी और बाधा स्पर्धाओं में लागू किया जाएगा। जो एथलीट पहले राउंड की हीट से क्वालीफाई करने में असफल रहते हैं उन्हें रेपेचेज में हिस्सा लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका दिया जाएगा। इस नियम को खिलाड़ियो के हित में माना जा रहा है, जो उन्हें दो मौके देगा।
खिलाड़ियों को होगा फायदा
2024 के गेम्स में पहली बार 35 किमी पैदल चाल टीम इवेंट होगा। यह मिक्स्ड जेंडर इवेंट पुरुष 50 किमी पैदल चाल की जगह लेगा ताकि समानता को और बढ़ावा दिया जा सके। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने पेरिस 2024 के लिए पिछले महीने क्वालिफिकेशन प्रक्रिया जारी की थी। जो एथलीट प्रविष्टि प्रक्रिया के जरिए क्वालीफाई करने में विफल रहते हैं, वे विश्व रैंकिंग के जरिए ओलंपिक में अपना स्थान बुक कर सकते हैं। 26 जुलाई 2024 से 11 अगस्त 2024 तक ओलंपिक खेलो का आयोजन किया जाएगा। भारत ने पिछले ओलंपिक में एथलेटिक्स ट्रेक एंड फिल्ड स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया था। निरज चोपड़ा ने इसी ओलंपिक में भारत के लिए पहला ट्रेक एंड फिल्ड गोल्ड जीता था।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply