PAK vs NZ, 2nd Test: पाकिस्तान के लिए इज्जत की लड़ाई, कीवियों के पास 54 साल का सूखा खत्म करने का मौका
Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
PAK vs NZ, 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 टेस्ट फॉर्मेट के लिए लिहाज से काफी निराशाजनक रहा। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम घरेलू मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई और साल का अंत भी उसे न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच में ड्रॉ के साथ खत्म करना पड़ा। हालांकि टॉप मैनेजमेंट में हो रहे बदलाव और शीर्ष खिलाड़ियों की चोट के बीच उसे नए साल में एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बाबर एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 2 जनवरी (सोमवार) से कराची में खेलना है। यह वही मैदान है जहां दोनों टीमों के बीच आखिरी वक्त चला पहला मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ।
न्यूजीलैंड 54 साल से पाक में नहीं जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के अपने दबदबे को कायम रखने की कोशिश करेगा। जबकि मेहमान टीम 54 साल के बाद दूसरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम 1969-70 में आखिरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती थी। जबकि 1996-97 में दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
2022 में टेस्ट में दोनों टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन
मौजूदा सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुल्तान में मौसम संबंधित चिंताओं के कारण दोनों टेस्ट कराची में कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार को ड्रॉ रहे इस मुकाबले से दोनों टीमों के चार मैचों में हार के सिलसिले पर विराम लगाया जिसमें पाकिस्तान को इंग्लैंड से 0-3 से हार मिली थी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराने से पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड के लिये यह बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन है क्योंकि वह पिछले साल लार्ड्स पर शुरूआती चरण के फाइनल में भारत को हराने के बाद इस बार आठवें स्थान पर चल रही है।
बाबर के अलावा अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज फिसड्डी
पाकिस्तान क्रिकेट पर नजर डालें तो कप्तान बाबर आजम 2022 में टेस्ट मैचों में 1184 रन (नौ टेस्ट में) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज अपने कप्तान की फॉर्म के करीब नहीं पहुंच सके, हालांकि साल के अंत में सऊद शकील ने पदार्पण के बाद से लगातार रन जुटाये और मजबूत संकेत दिए। उन्होंने चार टेस्ट में पांच अर्धशतक जड़े हैं और पिछले टेस्ट में नाबाद 55 रन बनाकर पाकिस्तान को हार से भी बचाया था।
बाबर को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
बाबर ने कहा कि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी ऊंची रैंकिंग की टीमों के खिलाफ खेलने से टीम के खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिला है। उन्होंने रविवार को कहा कि हमने लाल गेंद के क्रिकेट में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। रैंकिंग में हमसे ऊंची तीन टीमें पाकिस्तान में खेली जिससे हमें सीखने का काफी कुछ मिला।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply