Mithali Raj joins Women s premier League team Gujarat Giants as mentor advisor | मिताली राज वुमेंस प्रीमियर लीग में हुईं शामिल, गुजरात जायंट्स ने पूर्व भारतीय कप्तान का किया स्वागत
Image Source : TWITTER
Mithali Raj
वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जुड़ने की अटकलें लंबे वक्त से लगाई जा रही थी। वह किस रोल में और किस टीम से जुड़ेंगी यह एक औपचारिक रहस्य भर था जिस पर से अब पर्दा उठ गया है। महान महिला क्रिकेटर मिताली राज वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए इस टूर्नामेंट की सबसे महंगी टीम से जुड़ गई हैं। वह अडानी स्पोर्ट्सलाइन की फ्रेंचाइजी के लिए खास रोल में काम करती दिखेंगी। उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।
मिताली राज बनीं मेंटॉर और सलाहकार
मार्च-अप्रैल 2023 में होने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के शुरूआती सीजन से पहले शनिवार को गुजरात जायंट्स के मेंटॉर और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि अडानी ग्रुप की स्पोर्ट्स विंग, अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली के साथ डब्ल्यूपीएल में अहमदाबाद टीम को संचालित करने के अधिकार जीते हैं। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जायंट्स की मेंटॉर और सलाहकार होने के अलावा, मिताली महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देंगी और गुजरात में जमीनी स्तर पर खेल को विकसित करने में मदद करेंगी। इस मौके के लिए मिताली ने अहमदाबाद के फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया।
मिताली राज का बेमिसाल करियर
मिताली ने भारत के लिए 89 टी20 मैच खेले हैं और 37.52 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करने से पहले घर में इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में आखिरी बार भारत के लिए एक टी20 मैच खेला था। उन्होंने जून 2022 में अपने संन्यास की घोषणा करने से पहले वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखा। मिताली ने 2005 और 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की और रनरअप रहीं।
गुजरात जायंट्स ने मिताली का किया स्वागत
अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, “मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं और हम अपनी महिला क्रिकेट टीम को सलाह देने के लिए इस तरह के एक रोल मॉडल एथलीट से जुड़कर खुश हैं। हम मानते हैं कि मिताली जैसी अंतरराष्ट्रीय खेल हीरो की मौजूदगी न केवल क्रिकेट में बल्कि हर दूसरे खेल में भी नई प्रतिभाओं को आकर्षित करेगी।”
डब्ल्यूपीएल का पहले एडिशन में 22 मैचों को आयोजित कराए जाने की योजना है जो मार्च 2023 में शुरू हो सकता है। बता दें कि टीम में शामिल कुल पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होने की संभावना है।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply