KL Rahul will be out of New Zealand series athiya shetty KL Rahul wedding details | केएल राहुल न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर! जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Image Source : GETTY
KL Rahul
KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले केएल राहुल का फार्म इस वक्त कुछ खास नहीं चल रहा है, वे उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उम्मीद न केवल टीम इंडिया कर रही है, बल्कि फैंस को भी है। भारत बनाम श्रीलका टी20 सीरीज से केएल राहुल बाहर थे, लेकिन वन डे सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन किया गया था, लेकिन पहले वन डे में भी उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले, जब वे मिडल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए आए। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह नहीं मिली थी। बताया जा रहा था कि इन दोनों को आराम दिया गया है, लेकिन केएल राहुल क्यों बाहर हुए ये किसी को पता नहीं था। उस वक्त अटकलें लगाई जा रही थी कि केएल राहुल शादी करने वाले हैं, इसलिए उन्होंने खुद ही बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है, लेकिन उस वक्त अटकलें खारिज हो गईं, लेकिन अब एक बार फिर से इस तरह की बातें शुरू हो गई हैं। खबर है कि केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज से बाहर रहेंगे।
Image Source : SOCIAL MEDIAKL Rahul – Athiya Shetty
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की अटकलें फिर तेज
सोशल मीडिया पर केएल राहुल की शादी की खबरें फिर से ट्रेंड करने लगी हैं। खबरें हैं कि जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से वन डे सीरीज खेल रही होगी, उसी वक्त केएल राहुल की अथिया शेट्टी से शादी होनी है। कुछ जगह पर इसकी तारीखों का भी खुलासा किया गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन डे सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी, इस दिन पहला मैच है, इसके बाद दूसरा मैच 21 को है और 24 जनवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस दौरान केएल राहुल की अथिया शेट्टी से शादी है। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज भी खेलनी है, इसका पहला मैच 27 जनवरी को है और एक फरवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा। इस बीच अब ये साफ नहीं है कि राहुल केवल वन डे सीरीज से ही बाहर रहेंगे या फिर टी20 सीरीज में भी वे छुट्टी पर रहेंगे।
Image Source : INSTAGRAMKL Rahul Athiya Shetty
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का नहीं किया गया है ऐलान भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया जा सका है, लेकिन माना जा रहा है कि 12 जनवरी को दूसरा मैच होने के बाद सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी। एक साथ वन डे और टी20 की टीम सामने आएंगी। हालांकि शादी की जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उसका खुलासा तभी होगा, तब केएल राहुल या फिर अथिया शेट्टी या फिर उनके पिता सुनील शेट्टी की ओर से कुछ कहा जाएगा। वहीं अगर केएल राहुल बीसीसीआई की ओर से जारी टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाते हैं तो भी इन खबरों पर कहीं न कहीं मोहर लग जाएगी। माना जा रहा है कि 13 जनवरी को टीम की घोषणा की जा सकती है।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply