KL Rahul likes batting on number 5 IND vs SL second odi | केएल राहुल 5 नंबर पर कर रहे कमाल, रोहित की सलाह से डूबते करियर को मिला सहारा
Image Source : GETTY
KL Rahul
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से पटका। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद ये मैच फंस गया था, लेकिन केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम जीत गई। अब इस जीत के बाद राहुल ने एक बड़ा बयान दिया है।
5वें नंबर पर खेलना पसंद करते हैं राहुल
सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने संकेत दिए हैं कि कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि वह पांचवें नंबर पर टीम के मुख्य बल्लेबाज बनें जिससे बीच के ओवरों में उनकी बल्लेबाजी बेहतर होगी और साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज को स्पिन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करने में मदद मिलेगी। राहुल ने यहां दूसरे वनडे में 103 रन की पारी खेली जिससे भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया। राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से मुझे अपने खेल को बेहतर तरीके से समझने मे मदद मिली। पांचवें नंबर पर आपको क्रीज पर उतरते ही स्पिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ता है। मैं बल्ले पर गेंद का आना पसंद करता हूं लेकिन रोहित स्पष्ट था कि वह चाहता है कि मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करूं इसलिए मैं ऐसा करने का प्रयास कर रहा हूं।’’
मिल जाता है काफी समय
राहुल को भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि इससे उन्हें विकेटकीपिंग करने के बाद आराम करने का समय मिल जाता है और उन्हें तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरने की जल्दबाजी नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की अच्छी चीज यह है कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी होगी। आप नहा सकते हैं, पैर ऊपर रखकर बैठक सकते हैं और मैच देख सकते हैं। लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि टीम को मेरे से क्या जरूरत है। अगर आप स्थिति को पढ़कर मैदान पर उतरते हैं तो इससे आपको और टीम को मदद मिलती है।’’ राहुल ने कहा कि भारत शुरुआत में 280 से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में सोच रहा था क्योंकि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। उन्होंने श्रीलंका को 39.
4 ओवर में 215 रन पर समेटने का श्रेय मेजबान टीम के गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सपाट विकेट था या इससे गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और बल्लेबाजी करना असंभव था। जब श्रीलंका ने शुरुआत की तो मैंने सोचा कि यह 280 से 300 रन का विकेट है लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें 220 रन के आसपास रोक दिया।’’
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply