Jhulan Goswami Set To Join Mumbai Indians For WPL 2023 Rejects Sourav Ganguly Offer Of Delhi Capitals | झूलन गोस्वामी ने ठुकराया सौरव गांगुली का ऑफर, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ीं ‘चकदा एक्सप्रेस’
Image Source : GETTY IMAGES
झूलन गोस्वामी और सौरव गांगुली
WPL 2023: पुरुष आईपीएल की तो चर्चा हर तरफ जोरों से होती है वहीं महिला आईपीएल (Women Premier League) की भी सरगर्मियां कुछ दिनों से तेज हो गई हैं। हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए पांच टीमों के नाम फाइनल कर लिए गए थे। अब इस लीग के ऑक्शन को लेकर सुर्खियां तेजी से सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि, अब महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन की तारीखों में बदलाव हो गया है। वहीं उसी बीच एक खबर और सामने आई है वो है दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के लीग से जुड़ने को लेकर।
हाल ही में मिताली राज गौतम अडानी के ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स के साथ बतौर मेंटोर और सलाहकार जुड़ी थीं। वहीं अब झूलन गोस्वामी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हालांकि, उससे पहले एक बड़ी जानकारी यह भी है कि झूलन को लीग से जुड़ने के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑफर भी दिया था। लेकिन चकदा एक्सप्रेस ने उसे ठुकरा दिया है और वह अब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गई हैं। गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई से इस्तीफे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर के रूप में अपना पद संभाला था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से मिली जानकारी के अनुसार, सौरव गांगुली ने झूलन गोस्वामी को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ महिला प्रीमियर लीग में जुड़ने का ऑफर दिया था। पर उन्होंने दादा का ऑफर ठुकरा दिया है और अब वह महिला आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गई हैं। हालांकि, महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 355 विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी एक्शन में नहीं नजर आएंगी। बल्कि वह मुंबई इंडियंस की महिला टीम के साथ एक्शन में नहीं नजर आएंगी बल्कि बतौर मेंटोर टीम के साथ जुड़ेंगी। झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक भी बन रही है जिसका नाम चकदा एक्सप्रेस है और उसमें अनुष्का शर्मा उनका किरदार निभा रही हैं।
महिला आईपीएल के लिए 5 टीमों के नाम फाइनल
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए पांच फ्रेंचाइजीज के नाम पहले ही तय हो गए थे। बीसीसीआई ने पांच टीमों के नाम तय करने के बाद, अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड को अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में बेंची। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की टीम 912.99 करोड़ रुपये में खरीदी। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट ने बेंगलुरु की टीम 901 करोड़ रुपये में खरीदी। वहीं महिला प्रीमियर लीग की चौथी टीम दिल्ली की रही जो जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपए में खरीद ली। पांचवीं टीम रही लखनऊ की जिसे कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply