Indian Olympion Asian Games Gold Medal Winner Footballer Tulsidas Balram Dies At Age of 85 Years | भारत के स्टार ओलंपियन का लंबी बीमारी से हुआ निधन, फुटबॉल में जीता था एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल

Indian Olympion Asian Games Gold Medal Winner Footballer Tulsidas Balram Dies At Age of 85 Years | भारत के स्टार ओलंपियन का लंबी बीमारी से हुआ निधन, फुटबॉल में जीता था एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल


Image Source : TWITTER
ओलंपियन व पूर्व फुटबॉलर, तुलसीदास बलराम

भारत के एक स्टार ओलंपियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉलर तुलसीदास बलराम का गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है। उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि बलराम 1950 और 1960 के दशक में भारतीय फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी का हिस्सा रहे हैं, जिसमें वह चुन्नी गोस्वामी और पीके बनर्जी जैसे दिग्गजों के साथ खेलते थे जिससे उन्हें ‘होली ट्रिनिटी’ (त्रिमूर्ति) के नाम से पुकारा जाता था। 
उनके बारे में एक खास बात यह है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन अकेले व्यतीत कर दिया, बलराम ने शादी नहीं की थी। वह पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में हुगली नदी के किनारे एक फ्लैट में रहते थे। पिछले साल 26 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका यूरिन इनफेक्शन और पेट से संबंधित बीमारी के लिए उपचार किया जा रहा था। इसको लेकर उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आज दोपहर करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 
अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जा चुके बलराम का जन्म चार अक्टूबर 1937 को सिकंदराबाद के अम्मुगुडा गांव में हुआ था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस महान फुटबॉलर के सम्मान में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की। एआईएफएफ ने कहा कि, इस दौरान (तीन दिन) महासंघ अपना तिरंगा आधा झुकाए रखेगा और भारत में सभी प्रतिस्पर्धी मैचों के शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। 

1960 के ओलंपिक में किया था यादगार प्रदर्शन
उनके 1960 रोम ओलंपिक में प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता। तब हंगरी, फ्रांस और पेरू के साथ ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में शामिल भारत को पहले मैच में हंगरी से 1-2 से हार मिली थी लेकिन बलराम ने 79वें मिनट में गोल करके खुद का नाम इतिहास के पन्नों में शामिल कराया। पेरू के खिलाफ मैच में भी वह गोल करने में सफल रहे थे। भारत कुछ दिनों बाद फ्रांस को हराकर उलटफेर करने के करीब पहुंच गया था जिसमें भी बलराम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जकार्ता एशियाई खेलों के फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। यह बहुस्पर्धा महाद्वीपीय प्रतियोगिता में देश की दूसरी खिताबी जीत थी और तब से यह उपलब्धि दोहराई नहीं जा सकी है। 
कैसा रहा था स्टार ओलंपियन का करियर?
वह ज्यादातर ‘सेंटर फॉरवर्ड’ या ‘लेफ्ट विंगर’ के तौर पर खेलते थे। लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने 1963 में खेल से अलविदा होने का फैसला किया। उनका करियर 1955 और 1963 के बीच आठ साल का रहा क्योंकि 27 साल की उम्र में टीबी के कारण उन्हें करियर खत्म करना पड़ा था। बलराम ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 1956 मेलबर्न ओलंपिक में यूगोस्लाविया के खिलाफ किया था। इस ओलंपिक में भारत चौथे स्थान पर रहा। उन्होंने देश के लिए 36 मैच खेले और 10 गोल किये जिसमें एशियाई खेलों के चार गोल भी शामिल थे। वह 1958 एशियाड और 1959 मर्डेका कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे। घरेलू स्तर पर बलराम ने संतोष ट्रॉफी में बंगाल और हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया और दोनों राज्यों के साथ सफलता हासिल की। 

सक्रिय फुटबॉलर के तौर पर संन्यास के बाद बलराम ने कलकत्ता मेयर की टीम को कोचिंग दी और एआईएफएफ के ‘टैलेंट स्पॉटर’ के रूप में भी काम किया था। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने अपने शोक संदेश में कहा कि, ‘‘वह (बलराम) धन्य थे। बलराम दा भगवान के पास ही लौट गए हैं। वह वास्तव में भारतीय फुटबॉल की एक सुनहरी पीढ़ी का हिस्सा थे। हम सभी ने जिन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलरों को देखा है, वह उनमें से एक थे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। इसी को लेकर एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा कि, तुलसीदास बलराम के निधन से पूरी भारतीय फुटबॉल जगत दुखी है और सभी का दिल टूट गया है। मेरी संवेदनायें उनके परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News



Source link

Leave a Reply