India vs Sri Lanka 3rd T20 Dream11 team prediction best players captain wicket-keeper | निर्णायक टी20 में कौन होगा आपकी ड्रीम 11 का हिस्सा, किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
Image Source : PTI
अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल
IND vs SL 3rd T20I Dream 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 जनवरी शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा। पहले टी20 में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई थी, वहीं दूसरे मुकाबले में पुणे में मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 16 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया। अब राजकोट में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला। यहां टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपनी लगातार तीसरी सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं श्रीलंका की नजरें होंगी भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीतने पर।
अब अगर इस निर्णायक मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम की बात करें तो पिछले मैच में कमाल करने वाले सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को बिल्कुल भी आप भूल नहीं सकते। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 179 और दूसरी पारी का 149 रन है। यहां अक्सर स्पिनर्स को मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को स्लो डिलीवरी का फायदा उठाते देखा जाता है। वहीं ओस भी दूसरी पारी में असरदार हो सकती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको अपनी ड्रीम 11 टीम चुननी होगी।
क्या हो सकती है आपकी Dream 11 टीम?
विकेटकीपर- ईशान किशन, कुसल मेंडिस
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), दीपक हुड्डा, दसुन शनाका (उपकप्तान)
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, वानिंदु हसारंगा, अक्षर पटेल
गेंदबाज- शिवम मावी, उमरान मलिक, महेश तीक्षणा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश ठीकशाना, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशान, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, चामिका करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply