IND vs SL: Arshdeep Singh unavailable for selection in 1st t20i due to illness, BCCI shared update अर्शदीप सिंह को पहले टी20 में क्यों नहीं मिली जगह, BCCI ने बताई बड़ी वजह
Image Source : AP
अर्शदीप सिंह
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया ने दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। जबकि स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय शुभमन गिल और शिवम मावी के डेब्यू की जानकारी दी। जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्लेइंग XI की जानकारी साझा करते हुए अर्शदीप की गैरमौजूदगी के बारे में अपडेट जारी किया।
बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट से जारी किए गए अपडेट में कहा गया कि अर्शदीप सिंह बुखार से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं और इसलिए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध रहे।
अर्शदीप की कमी को पूरा करने के लिए उनकी जगह पर तेज गेंदबाज शिवम मावी को डेब्यू का मौका दिया गया। मावी के अलावा भारत ने उमरान मलिक को भी बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया है। जबकि अन्य गेंदबाजी विकल्पों में हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा भी मौजूद हैं।
बात करें मैच की तो मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। भारत की तरफ से इशान किशन के साथ शुभमन गिल ने पहली बार पारी की शुरुआत की है। गिल को मावी के साथ ही टी20 डेब्यू का मौका मिला है। इससे पहले गिल ने पिछले साल ही अपना वनडे डेब्यू भी किया था।
भारतीय प्लेइंग XI:
इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply