IND vs PAK Womens T20 World Cup India vs Pakistan Head To Head Record Bismah Maroof Harmanpreet Kaur | वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
Image Source : GETTY IMAGES
बिस्माह मरूफ और हरमनप्रीत कौर
IND vs PAK Women’s T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी 2023 से महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया भी हरमनप्रीत कौर की अगुआई में हुंकार भरने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में है। वहीं ग्रुप ए में हैं श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम 4-4 लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले मुकाबले से करेगी। इस मुकाबले को देखना तब और दिलचस्प हो जाता है जब आपको बताएं कि पिछली भिड़ंत में जो टी20 एशिया कप 2022 में दोनों टीमों की हुई थी वहां पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था। हालांकि, इसके बाद उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। पर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में यहां पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। ओवरऑल रिकॉर्ड में भी भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी आगे है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें कुल 6 बार भिड़ी हैं और टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
कैसा है भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 10 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है तो तीन बार पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है। पिछले पांच में से 4 मैच भारत जीता है तो आखिरी मुकाबला जो एशिया कप में हुआ था उसमें बिस्माह मारूफ की टीम ने जीत दर्ज की थी। अगर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो पाकिस्तान से कुल 6 बार टीम इंडिया भिड़ी है। उसमें से चार बार जहां पाकिस्तान को हार का स्वाद चखना पड़ा है, वहीं दो बार उसने जीत भी दर्ज की है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत चारों बार पाकिस्तान से जीता है। वहीं वनडे फॉर्मेट में तो 11 मैच भारत के खिलाफ खेलने के बाद भी पाकिस्तान को पहली जीत का इंतजार है।
भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड
पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।
रिजर्व: गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज।
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।
रिजर्व: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply