IND vs NZ Team India Unbeaten in Consecutive 12 t20 Series Hardik Brigade Records List in Ahmedabad | टीम इंडिया लगातार 12 टी20 सीरीज से अजेय, अहमदाबाद में हार्दिक ब्रिगेड ने बनाए कई रिकॉर्ड
Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 ट्रॉफी के साथ
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की यह लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीत थी। वहीं पिछली 12 टी20 सीरीज से टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। भारत को आखिरी टी20 सीरीज में हार श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में उस वक्त मिली थी जब शिखर धवन कप्तान थे और आधे से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल की अपनी सबसे बड़ी जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड बने।
भारत ने तीसरे टी20 में कीवी टीम को बुरी तरह मात दी। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में महज 66 रन बनाकर सिमट गई। उनका इस फॉर्मेट में यह दूसरा सबसे कम स्कोर था। इससे पहले कीवी टीम दो बार 60 के स्कोर पर भी सिमट चुकी है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत की यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत थी। वहीं 2019 के बाद से घर पर भारत की यह 25वीं टी20 सीरीज जीत थी। हार्दिक के कैप्टेंसी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से 8 में वो जीते हैं और सिर्फ दो में उन्हें हार मिली है। दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने तीसरे मुकाबले में जहां 30 रन बनाए वहीं 4 विकेट भी झटके। पूरी सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं गिल प्लेयर ऑफ द मैच बने।
शुभमन गिल ने भी रच दिया इतिहास
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल इन दिनों एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया। महज 23 साल 146 दिन की उम्र में ही शुभमन कई उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इस मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा और वह भारत के लिए ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेली और भारत के लिए एक टी20 पारी में सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली (122 नाबाद) के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इससे पहले वनडे सीरीज में उन्होंने बाबर आजम के तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक 360 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साथ ही वनडे में भी वह सबसे युवा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे।
टीम इंडिया की सबसे बड़ी टी20 इंटरनेशनल जीत (रनों के लिहाज से)
168 रन बनाम न्यूजीलैंड, फरवरी 2023
143 रन बनाम आयरलैंड, जून 2018
101 रन बनाम अफगानिस्तान, सितंबर 2022
93 रन बनाम श्रीलंका, दिसंबर 2017
91 रन बनाम श्रीलंका, जनवरी 2023
हार्दिक पंड्या की इस टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया। हालांकि, पहले मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी और दूसरा मुकाबला भी बड़ी मुश्किल से 19.5 ओवर में जीता था। लेकिन तीसरे मैच में कीवी टीम 126 रन बनाने वाले शुभमन गिल के स्कोर को भी नहीं छू पाई और पूरी टीम महज 66 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की भी टी20 इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ी हार है। साथ ही ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत (ओवरऑल रनों के लिहाज से)
श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया, 2007
भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया, 2023
पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया, 2022
टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 रैंकिंग में खुद को नंबर 1 पर बरकरार रखा है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को भी अपने घर पर 2-1 से मात दी थी। अब इस साल भारत टी20 सीरीज जुलाई में खेलेगा। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से हार्दिक पंड्या की कप्तानी में जो यह युवा टीम इंडिया तैयार हो रही है उससे सभी फैंस को काफी उम्मीदें हैं। सभी को उम्मीद हैं कि भारतीय टीम 2007 के बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। उससे पहले इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है। जिस पर फिलहाल सभी की नजरें हैं। अब टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नजर आएगी। यह मुकाबला नागपुर में होगा और यहां से होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply