IND vs NZ T20 Series Stats Team India Reaches Ranchi BCCI Shares Video Full Schedule Squad Details | टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची रांची, 7 बार भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई भिड़ंत; जानें रिजल्ट

IND vs NZ T20 Series Stats Team India Reaches Ranchi BCCI Shares Video Full Schedule Squad Details | टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पहुंची रांची, 7 बार भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुई भिड़ंत; जानें रिजल्ट


Image Source : GETTY IMAGES
भारत बनाम न्यूजीलैंड, टी20 सीरीज 2023

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया भी रांची पहुंच गई है। बुधवार रात बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया के रांची पहुंचने का वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और अन्य स्टाफ मेंबर्स का टीम होटल पहुंचने पर स्थानीय रीति-रिवाज से स्वागत किया जा रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह आठवीं टी20 सीरीज होगी। इससे पहले कुल सात बार दोनों टीमों का टी20 सीरीज में आमना-सामना हुआ है। कांटे की टक्कर अभी तक देखने को मिली है। चार बार टीम इंडिया ने सीरीज कब्जाई है वहीं तीन बार न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज भारत के खिलाफ जीती है। पिछली सीरीज पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर 1-0 से कब्जा किया था। अब देखना होगा कि आगामी सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई में मैदान पर उतरेगी। अभी तक टीम ने पंड्या की कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पिछली 7 टी20 सीरीज के परिणाम
2008-09: न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2012: न्यूजीलैंड 1-0 से जीता
2017-18: भारत 2-1 से जीता
2018-19: न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
2019-20: भारत 5-0 से जीता
2021-22: भारत 3-0 से जीता
2022: भारत 1-0 से जीता
Image Source : INDIA TVभारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल (वनडे सीरीज टीम इंडिया 3-0 से जीती है)
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (खेलने पर सस्पेंस), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News



Source link

Leave a Reply