IND vs NZ T20 Series Hardik Pandya said Shubman Gill will open the inning with Ishan Kishan | वापसी के बाद भी प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे पृथ्वी शॉ, हार्दिक ने कहा- ये दो हैं मेरी टीम के ओपनर

IND vs NZ T20 Series Hardik Pandya said Shubman Gill will open the inning with Ishan Kishan | वापसी के बाद भी प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे पृथ्वी शॉ, हार्दिक ने कहा- ये दो हैं मेरी टीम के ओपनर


Image Source : GETTY
IND vs NZ

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ईशान किशन के रूप में 3 ओपनिंग बल्लेबाज हैं। लेकिन कल के मैच में इनमें से सिर्फ 2 ही खेल पाएंगे। पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने खुद साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन से दो बल्लेबाज संभालने वाले हैं।
कौन करेगा कल के मैच में ओपनिंग?
हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि फार्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे। वनडे में गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, हार्दिक ने कहा कि उनका चयन बिना सोचे किया गया था। गिल ने अपनी पिछली चार पारियों में दोहरा शतक सहित तीन शतक जड़े हैं।
गिल के साथ ईशान करेंगे ओपनिंग
गिल के साथ ईशान किशन के ओपनिंग करने की उम्मीद है। हार्दिक ने कहा, ”शुभमन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे। जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है उसका टीम में चयन होना तय है।” हार्दिक ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को खेल से आराम देने से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में नई गेंद से गेंदबाजी की।
नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हार्दिक
हार्दिक ने कहा कि उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा नई गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। काफी सालों से जब भी मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं तो मैं नई गेंद ही उठाता हूं। मैं पुरानी गेंद का आदी हूं इसलिए मुझे पुरानी गेंद से ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत महसूस नहीं होती। इससे मैच के हालात में मदद मिली है।’ आखिरी गेम में हमारे दो मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया था और मैं तैयार था।”
जितेश को मिलेगा मौका?
कप्तान ने यह भी कहा कि विकेटकीपर जितेश शर्मा को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अंतिम 11 में रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ”हमारी रणनीति मैदान पर दिखेगी। जितेश को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। दुर्भाग्य से संजू सैमसन चोटिल हो गए और जितेश को मौका मिल गया।” भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती और इसके बाद क्रमशः रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में तीन टी20 मैच खेले जा रहे हैं।
Latest Cricket News



Source link

Leave a Reply