IND vs NZ first T20 Suryakumar Yadav surpassed MS Dhoni Suresh Raina to become top 5 run getters for India | सूर्या ने धोनी और रैना को छोड़ा पीछे, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

IND vs NZ first T20 Suryakumar Yadav surpassed MS Dhoni Suresh Raina to become top 5 run getters for India | सूर्या ने धोनी और रैना को छोड़ा पीछे, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल


Image Source : GETTY
MS Dhoni, Suryakumar Yadav and Suresh Raina

सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच मे तीन रन से करियर का 14वां अर्धशतक लगाने से चूक गए। वह भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने से पहले ही आउट भी हो गए। सूर्या ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए जिसमें 6 चौकों के साथ 2 छक्के शामिल हैं। यह पारी भारतीय टीम की शायद ज्यादा मदद नहीं कर सकी लेकिन इसके दम पर उन्होंने एक बड़े मुकाम को हासिल कर लिया। पिछले साल से लगातार जोरदार पारियां खेलते हुए जमकर रन बनाने वाले मुंबई के इस बल्लेबाज ने देखते ही देखते भारतीय क्रिकेट के दो बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया।

सूर्या ने धोनी और रैना को छोड़ा पीछे

Image Source : APSuryakumar Yadav batting against New Zealand

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना इन दोनों ही खिलाड़ियों को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का बड़ा बल्लेबाज माना जाता रहा है। इन दोनों ने अपने बल्ले से भारत को कई मैच भी जिताए हैं पर जो बात सूर्या में है वह शायद इनमें नहीं थी। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी और रैना इन दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। सूर्यकुमार ने इस पारी में 40 रन बनाते ही कैप्टन कूल एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले, इसी पारी में 28 रन पूरा करते ही वह रैना से पहले ही आगे निकल चुके थे।

टॉप 5 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सूर्या

Image Source : APSuryakumar Yadav batting against New Zealand

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी के बाद टी20 इंटरनेशनल के 46 मैच की 44 पारियों में कुल 1625 रन बना लिए हैं जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर में 98 मैच की 85 पारियों में 1617 रन बनाए थे जबकि सुरेश रैना ने 798 मैच की 66 पारियों में 1605 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 115 मैच की 107 पारियों में सर्वाधिक 4008 रन बनाए हैं। दूसरा नंबर आता है कप्तान रोहित शर्मा का जिनके बल्ले से 148 मैच की 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर 2265 रन के साथ केएल राहुल हैं और चौथा नंबर 1759 रन के साथ शिखर धवन का है।

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


विराट कोहली – 4008 रन
रोहित शर्मा – 3853 रन
केएल राहुल – 2265
शिखर धवन – 1759
सूर्यकुमार यादव – 1625 रन
एमएस धोनी – 1617 रन
सुरेश रैना – 1605 रन

       
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply