IND vs NZ 3rd T20I Match Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal Jodi will break winner Umran Malik can have entry| कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी टूटेगी! इस मैच विनर की हो सकती है एंट्री

IND vs NZ 3rd T20I Match Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal Jodi will break winner Umran Malik can have entry| कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी टूटेगी! इस मैच विनर की हो सकती है एंट्री


Image Source : AP
kuldeep yadav, yuzvendra chahal

IND vs NZ 3rd T20I Match Update : टीम इंडिया के लिए जब भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल यानी कुल्चा की जोड़ी एक साथ खेलती है तो भारतीय फैंस के चेहरे पर अच्छी खासी मुस्कान आ जाती है। हालांकि अब ये जोड़ी एक साथ बहुत कम ही बार साथ साथ ​मैदान पर दिखाई देती है। लेकिन जब भी ये खेलते हैं तो विरोधी टीम के सामने मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दोनों एक साथ आए और न्यूजीलैंड के लिए दिक्कतें भी पैदा कीं। इस बीच अब तीसरा और आखिरी मैच होना है, सवाल है कि क्या ये जोड़ी फिर से खेलेगी। लखनऊ के भारत रत्न अट​ल बिहारी वाजेयपी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी फर्क है। जहां लखनऊ की पिच में काफी टर्न नजर आ रहा था, वहीं अहमदाबाद शुरू से ही एक हाईस्कोरिंग मैदान रहा है। ऐसे में कुल्चा फिर से साथ आएंगे, इसकी संभावना कम दिख रही है। 
Image Source : APKuldeep Yadav
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक ही ​के खेलने की संभावना 
अगर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ साथ नहीं खेलेंगे तो सवाल है कि बाहर कौन होगा। वैसे तो इसका आखिरी फैसला कप्तान हार्दिक पांड्या को करना है, लेकिन माना यही जा रहा है कि शायद युजवेंद्र चहल आखिरी मैच मिस करें और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में बने रहें। वैसे तो जब भी इन्हें मौका मिला है, अच्छा खेल देखने के लिए मिला है, लेकिन कुलदीप यादव इस वक्त गजब के फार्म में हैं और दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए उनके सामने खेलना आसान नहीं होता। कुलदीप यादव कलाई के स्पिनर हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा तरजीह दी जा सकती है। साथ ही वे ठीकठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। अगर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से एक भी खिलाड़ी बाहर हुआ तो उनकी जगह उमरान मलिक की टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है, जिन्होंने लखनऊ वाला टी20 मैच मिस किया था। यानी उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह की जोड़ी एक बार फिर दिखाई देगी। 
Image Source : APUmran Malik
हार्दिक पांड्या के सामने सीरीज जीतने की ​बड़ी चुनौती अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मैच सीरीज डिसाइडर भी हैं, क्योंकि अभी एक एक मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं। जो टीम तीसरा मैच जीतेगी, उसी का सीरीज पर भी कब्जा हो जाएगा। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ जरा सा भी रिस्क लेना नहीं चाहेंगे। न्यूजीलैंड ने भले पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली हो, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वे सीरीज पर भी कब्जा कर पाएं। इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए, जब लगा कि न्यूजीलैंड सीरीज जीत जाएगी, लेकिन कभी भी उनका ये सपना साकार नहीं हो पाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी बार सीरीज नहीं हारी है, तो फिर हार्दिक पांड्या भी नहीं चाहेंगे कि कुछ गड़बड़ी हो और न्यूजीलैंड की टीम बाजी मार ले जाए। हालांकि आखिरी फैसला अहमदाबाद क पिच को देखने के बाद ही लिया जाएगा कि प्लेइंग इलेवन क्या होगी। 
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 
 
ICC Rankings : टीम इंडिया ने किया कमाल कारनामा, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का जलवा
IND vs NZ : पृथ्वी शॉ के आएंगे अच्छे दिन! टीम इंडिया खेलेगी दूर की गोटी
Latest Cricket News



Source link

Leave a Reply