IND vs AUS Virat Kohli dropped catch of Steve Smith on first test of Nagpur Test | नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन विराट से हुई बड़ी चूक, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत

IND vs AUS Virat Kohli dropped catch of Steve Smith on first test of Nagpur Test | नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन विराट से हुई बड़ी चूक, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ सकती है कीमत


Image Source : GETTY/TWITTER
Virat Kohli

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला ज्यादा सही नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। हालांकि उसके बाद से क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी जम गई। बीच में स्मिथ ने एक मौका जरूर दिया था, लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से एक बड़ी चूक हो गई।
विराट ने छोड़ा स्मिथ का कैच
विराट कोहली से नागपुर टेस्ट के पहले दिन एक बड़ी गलती हो गई। इस मैच के 15वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए। अक्षर की पहली ही गेंद पर स्मिथ ने एक शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद किनारा लेकर तेजी से स्लिप में गई। वहां विराट कोहली खड़े थे और गेंद उनके एक हाथ से लगकर चली गई। ये कैच बेहद मुश्किल था, लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी से उसे पकड़ने की उम्मीद की जाती है। स्मिथ का ये कैच अबतक तो टीम इंडिया को भारी पड़ा है और वो लंच तक 19 रन बना लिए हैं। 

आते ही तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इस मैच का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। सिराज ने आते अपने ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। सिराज की एक तेज तर्रार गेंद ख्वाजा के पैड पर जाकर लगी। सिराज रिव्यू में आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी भी कहां पीछे रहने वाले थे। शमी तीसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को चारों खाने चित कर दिया। शमी की एक लहरती हुए गेंद सीधे विकटों में जाकर लगी। .

लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 76 रन
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में लंच तक 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त लाबुशेन 47 और स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं टीम इंडिया की ओर से शमी और सिराज विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अब टीम इंडिया की नजरें लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से ऑलआउट करने पर होंगी।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply