IND vs AUS Usman Khwaja fly out for Border Gavaskar Trophy tweets in hindi | ‘इंडिया मैं आ रहा हूं’, टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हिंदी में दी टीम इंडिया को चेतावनी

IND vs AUS Usman Khwaja fly out for Border Gavaskar Trophy tweets in hindi | ‘इंडिया मैं आ रहा हूं’, टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हिंदी में दी टीम इंडिया को चेतावनी


Image Source : GETTY
IND vs AUS

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ना है। चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने में इकलौता तरीका है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। लेकिन उनके स्टार ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा समय पर वीजा ना मिल पाने के चलते बाकी खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं आ पाए थे। हालांकि इस खिलाड़ी ने भी अब भारत के लिए एक दिन बाद उड़ान भर ली है। वहीं ख्वाजा ने टीम इंडिया को हिंदी में चेतावनी दी है।
ख्वाजा की टीम इंडिया को चेतावनी
उस्मान ख्वाजा का बुधवार को देर से वीजा जारी हुआ जिससे वह अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए। लेकिन मेलबर्न में बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया और ये खिलाड़ी भारत आने के लिए अपने देस से निकल चुका है। ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी भी दी है। ख्वाजा ने हिंदी में कहा, ”इंडिया, मैं आ रहा हूं।” 

समय से नहीं मिल पाया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के लिए दो अलग-अलग दल में मंगलवार और बुधवार को रवाना हो गई। ख्वाजा टीम के साथ रवाना नहीं हो सके। उनका पासपोर्ट और वीजा भारतीय उच्चायोग द्वारा नहीं दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा के अब गुरुवार को मेलबर्न से भारत रवाना होने की उम्मीद है। ख्वाजा ने उस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।’’ 

पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 2016 में आईपीएल में हिस्सा ले चुका है। ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया। इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में चार दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी। बाकी तीन टेस्ट का आयोजन नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। दोनों टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी। 
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply