IND vs AUS Usman Khawaja acknowledges Ravichandran Ashwin’s threat says he is a gun and will work you out | टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से कांप रही ऑस्ट्रेलिया, ख्वाजा ने तो कह दिया ‘तोप’
Image Source : AP
Usman Khawaja
IND vs AUS: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट कटाने की रहेगी। वहीं भारतीय पिचों पर जीत हासिल कर पाना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा टास्क होगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा बयान दिया है।
पहले ही डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
पिछले कुछ साल में काफी सफल रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि भारत के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय स्पिन आक्रमण का सामना करना सबसे कठिन चुनौती होगा। पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा वीजा मिलने में विलंब के कारण टीम के बाद यहां पहुंचे हैं। वह डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे। ख्वाजा ने भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है लेकिन अब उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। वह 2013 और 2017 की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वर्ष के टेस्ट क्रिकेटर चुने गए ख्वाजा पर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन का काफी दारोमदार होगा।
2004-05 के बाद नहीं जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। उन्होंने कहा, ‘‘अलग तरह का अहसास है। इस खेल में कोई गारंटी तो नहीं है लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक परिपक्वता आई है।’’ उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निेंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘हमने पिछले दस साल में काफी कुछ सीखा है। खासकर किस तरह की विकेट मिलेगी और मुझे लगता है कि अब हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं। अब हम पहले से बेहतर स्थिति में हैं लेकिन सीरीज बहुत कठिन होगी।’’ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया। इसकी बजाय बेंगलुरू के निकट स्पिनरों की मददगार पिच पर अभ्यास करना बेहतर समझा। वे अश्विन को सबसे बड़े खतरे के रूप में देख रहे हैं और उसका सामना करने की तैयारी के लिए ‘डुप्लीकेट’ की मदद ले रहे हैं।
अश्विन को बताया तोप
ख्वाजा ने कहा, ‘‘अश्विन तोप है। वह काफी हुनरमंद है और उसके पास विविधता भी है जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करता है। उसका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। विकेट तीसरे चौथे दिन टर्न लेगी और वह अधिकांश ओवर डालेगा। मुझे देखना होगा कि उसके सामने रन कैसे बना सकूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर विकेट अच्छी हुई तो नई गेंद को खेलना सबसे आसान होगा लेकिन विकेट टूटने पर अगर स्पिनर नई गेंद संभाल रहे हैं तो भारत में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल हो जाता है।’’
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply