IND vs AUS Test Series Except Usman Khawaja the rest of Australian team reached India first test from February 9 | ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची भारत, एक खिलाड़ी वहीं छूट गया; जानिए क्या है वजह
Image Source : GETTY
Usman Khawaja and Steve Smith
IND vs AUS Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हालांकि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट फैंस पर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का खुमार चढ़ने लगा है। इस बीच खबर है कि इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम सीधे बेंगलोर पहुंची है, जहां टीम कैंप करेगी और तैयारी में जुटेगी। लेकिन इस बीच खबर ये है कि पूरी टीम तो भारत पहुंच चुकी है, लेकिन एक खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया में ही रह गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जरूर उस खिलाड़ी को लेकर चिंतित होगी कि उनका खिलाड़ी समय से भारत आ जाए, ताकि वे राहत की सांस ले सकें।
Image Source : APUsman Khawaja
उस्मान ख्वाजा को नहीं मिला वीजा, अभी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार इन दो देशों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को रहता है। इसकी वजह भी साफ है कि दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें आमने सामने जो होती हैं। सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसका आगाज नौ फरवरी से होना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने, बीच के सफर और भारत पहुंचने के कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसे फैंस खूब जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का खुमान चढ़ने लगा है। इस बीच खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अभी भारत नहीं आ पाए हैं, वे ऑस्ट्रेलिया में ही छूट गए हैं। बताया जा रहा है कि उस्मान ख्वाजा के सामने वीजा का कुछ इशू है, इसलिए वे यहां आने वाले विमान में सवार नहीं हो सके हैं। वैसे तो अभी सीरीज के शुरू होने में कुछ वक्त बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने इस खिलाड़ी को लेकर परेशान जरूर होगी, क्योंकि वे पहले ही टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे और पारी का आगाज भी वही करते हुए दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि एक दो दिन में वे भी भारत आकर अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
Image Source : APUsman Khawaja
मिचेल स्टार्क भी पहले टेस्ट से बाहर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही परेशानी में हैं। अब साफ हो चुका है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। हालांकि संभावना है कि वे दूसरे टेस्ट से पहले आ जाएंगे और उसके बाद खेलते हुए भी दिखाई देंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे पहले ये चाहेगी कि किसी तरह उस्मान ख्वाजा का मामला निपटे और वे भारत आ जाएं। इस बीच टीम इंडिया को लेकर खबर है कि उनकी भी तैयारी शुरू हो गई है। जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं, वे कहीं न कहीं प्रैक्टिस कर ही रहे हैं, ये सीरीज खत्म होते ही टेस्ट के लिए चुनी गई पूरी टीम नागपुर में एकत्र होगी और उसके बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर दो पर काबिज है, वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर एक की टीम बनी हुई है। लेकिन इस सीरीज के बाद उसमें बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply