IND vs AUS Most Runs in 1st over of a Test Inning by Indian Rohit Sharma vs AUS in 2023 | रोहित शर्मा ने की वीरेंद्र सहवाग के 18 साल पुराने कीर्तिमान की बराबरी, तोड़ने से बाल बाल चूके
Image Source : GETTY
Rohit Sharma and Virender Sehwag
IND vs AUS Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो गई है, जिसका इंतजार फैंस को पिछले कई महीनों से था। दोनों टीमें अब पहले टेस्ट में आमने सामने हैं। सीरीज शुरू होते ही नए नए कीर्तिमान भी बनने शुरू हो गए हैं। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मिलकर जहां पहले दिन केवल 177 रन बना सकी, वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। यानी भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी के लिए केवल 100 रन और चाहिए। भारत का जो एक विकेट गिरा, वो उपकप्तान केएल राहुल रहे, जो 20 ही रन बना सके। इतने रन बनाने के लिए केएल राहुल को 71 गेंदों का सामना करना पड़ा और उनके बल्ले से केवल एक ही चौका आया। कप्तान रोहित शर्मा कमाल के फार्म में नजर आए। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अभी भी नाबाद हैं। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने एक और नया कीर्तिमान अपनी इस छोटी सी पारी में रच दिया। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, हालांकि वे इसे तोड़ने से बाल बाल चूक गए।
Image Source : PTIRohit Sharma
रोहित शर्मा ने पैट कमिंस के पहले ही ओवर में ठोक दिए 13 रन
कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मैच में आते ही तूफान मचा दिया। पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका मारा। सामने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे। इसके बाद पारी की दूसरी गेंद पर भी उन्होंने चौका मारा। इस पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने बता दिया था कि वे जरा सा भी रुकने और घबराने वाले नहीं है, क्योंकि वे कुछ अलग ही मूड में आज के मैच में खेलने के लिए आए थे। पहले ओवर में तीन चौके पैट कमिंस को लगाने के बाद उन्होंने दौड़कर भी एक रन लिया और ओवर में पूरे 13 रन ठोक दिए। इससे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने किया था। उन्होंने साल 2005 में ही पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में 13 रन बनाए थे। वैसे पहले ओवर में 12 रन बनाने वाले कई बल्लेबाज अभी तक हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में गौतम गंभीर ने 12 रन बनाए थे। मुरली विजय ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में 12 रन ठोक दिए थे। वहीं आज भले केएल राहुल का बल्ला न चला हो, लेकिन उन्होंने भी साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 12 रन बनाने का काम किया था। ये आंकड़े साल 2002 के बाद से अब तक के हैं। यानी अगर रोहित शर्मा एक रन और इस ओवर में बना लेते तो वे नया कीर्तिमान रच देते, लेकिन फिर भी उन्होंने बराबरी तो कर ही ली है।
Image Source : APRohit Sharma
रोहित शर्मा ने पूरा किया अपना अर्धशतक, पहले दिन का एक मात्र छक्का भी उन्हीं के नाम रोहित शर्मा जहां एक ओर से रन बना रहे थे, वहीं केएल राहुल चुपचाप खड़े थे, वे डॉट बॉल खेल रहे थे या फिर सिंगल लेकर स्ट्राइक वापस रोहित शर्मा को देने का काम कर रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा ने अब तक जिस तरह का फार्म इस मैच में दिखाया है, भारतीय फैंस तो खुश होंगे ही, साथ ही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम ने भी राहत की सांस जरूर ली होगी। रोहित शर्मा इस मैच में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बना चुके हैं, जब मैच खत्म हुआ, तब रोहित शर्मा 69 गेंद पर 56 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने इस दौरान नौ चौके और एक छक्का लगाया। मजे की बात ये है कि मैच के पहले दिन एक ही छक्का आया और वो भी दूसरी पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से, बाकी कोई खिलाड़ी छक्का नहीं मार पाया। खैर टीम इंडिया अब उम्मीद करेगी कि मैच के दूसरे दिन भी रोहित शर्मा का बल्ला यूं ही चले और वे बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाएं। भारतीय टीम कम से कम 400 रन बनाने की कोशिश जरूर करेगी, क्योंकि भारत की चौथी पारी में बल्लेबाजी आनी है और चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल भरा काम हो सकता है।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply