IND vs AUS Good news for the Australian team before border gavaskar trophy Cameron Green can play the first test match | ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर, पहला टेस्ट मैच खेल सकता है ये घातक खिलाड़ी
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कुल चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर मेहनत कर रही है। हालांकि इंजरी का सामना कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारतीय चुनौती बेहद मुश्किल होने वाली है। टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी पहले टेस्ट मैच को लेकर साफ कर दिया था कि वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसी बीच कंगारू टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
ऑल राउंडर कैमरुन ग्रीन ऊंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं जिससे देखते हुए लग रहा है कि उन्हें नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे शुरुआती टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। सीम गेंदबाजी ऑल राउंडर ग्रीन अपने बाएं हाथ की ऊंगली की चोट से उबर रहे हैं, इस 23 साल के खिलाड़ी ने अलूर में नेट में गेंदबाजी अभ्यास भी किया। टीम के हेड कोच मैकडोनाल्ड ने यहां चार दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने टीम शीट में उनकी जगह तय नहीं की है। मैं यह नहीं कहूंगा कि वह गेंदबाजी करते हुए असहज थे।’’ हालांकि उनकी बल्लेबाजी को लेकर अब भी कुछ चिंताएं हैं। मुख्य कोच ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि जब उसने गेंदबाजी की तो एक गेंद बल्ले के नीचे गयी जो किसी के लिए भी असहजता भरी हो सकती है। उन्होंने पिछले दो दिन में काफी अच्छी प्रगति की है जो मेरे लिए हैरान करने वाली बात भी है।’’ कोच ने आगे कहा कि ‘‘इसलिए अब भी उसके पास टीम में शामिल होने का मौका है, सबकुछ अच्छा जा रहा है, वह शायद टीम शीट में हो सकते हैं।’’
टीम को होगा फायदा
कप्तान पैट कमिंस ने पहले कहा था कि अगर टेस्ट में ग्रीन को शामिल किया जाता है तो वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने अच्छी प्रगति की है। ग्रीन को टीम में शामिल करने से आस्ट्रेलिया को एक अतिरिक्त विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करने का विकल्प मिलेगा। मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह से ऊर्जा से भरे हैं और आगामी टेस्ट सीरीज में पिछले दौरे के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने के लिए तैयार हैं। कोच ने कहा, ‘‘जब से मैं यहां आया हूं, मैंने डेविड वॉर्नर में जरा भी थकान नहीं देखी है।’’
WTC फाइनल के लिए यह सीरीज अहम
WTC के फाइनल के मध्यनजर यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। भारत को लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में जाने के लिए किसी भी कीमत पर यह टेस्ट सीरीज जीतनी होगी। पिछली लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में घर पर मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह सीरीज और भी अहम हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 18 सालों से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
यह भी पढ़े-
पहले टेस्ट मैच में किन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे पैट कमिंस! कप्तान ने खुलकर बताया टीम का प्लान
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बयान, कहा- इस बार भारत घर पर कमजोर…
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply