IND vs AUS Adam Gilchrist feels absence of Jasprit Bumrah Rishabh Pant could balance out test series | ‘पंत और बुमराह के न होने से होगा बराबरी का मुकाबला’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कही यह बात

IND vs AUS Adam Gilchrist feels absence of Jasprit Bumrah Rishabh Pant could balance out test series | ‘पंत और बुमराह के न होने से होगा बराबरी का मुकाबला’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने क्यों कही यह बात


Image Source : GETTY
Jasprit Bumrah, Rishabh Pant and Adam Gilchrist

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया के बड़े मैच विजेता विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर नहीं होंगे। पंत का गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद इलाज चल रहा है लिहाजा लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। उनके अलावा, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुनी गई स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। इन दो फैक्टर्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पॉजिटिव प्वॉइंट्स ढूंढ रही है। पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इन दो भारतीय जांबाजों के टीम इंडिया से बाहर होने में अपनी बराबरी ढूंढ ली है।
गिलक्रिस्ट ने ढूंढ ली भारतीय टीम से बराबरी
Image Source : GETTYAdam Gilchrist
दरअसल, गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया में सेन रेडियो से बात कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि कंगारू टीम के कई खिलाड़ी घायल होने की वजह से 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे और इसका क्या असर पड़ेगा? जवाब में गिलक्रिस्ट ने कहा, “स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं है। मुकाबला बराबरी का होगा।”  
बता दें कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं खेल सकेंगे। इन दोनों को इंजरी के कारण रूल आउट किया जा चुका है। साथ ही, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी पहले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। यह परिस्थिति मेहमानों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसका इलाज अपनी टीम की ताकत बढ़ाने की जगह भारतीय टीम की घटी हुई ताकत में ढूंढ निकाला।
गिलक्रिस्ट भूल गए हार का इतिहास
गिलक्रिस्ट का ये फॉर्मूला ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकता है। 2020-21 में भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। टीम इंडिया ने चार टेस्ट की इस सीरीज को 2-1 से जीता था। इस  दौरान दो टेस्ट के बाद विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे और अजिंक्य राहणे ने कप्तानी संभाली थी। आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मैदान पर नहीं उतर सके थे। यहां तक कि फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी को भी अंतिम मैच से बाहर बैठना पड़ा था। टीम इंडिया में इंजरी का आलम यह था कि नेट बॉलर के तौर पर गए तेज गेंदबाज टी नटराजन को अंतिम टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा था। कंगारुओं के गढ़ गाबा में हुए इस मुकाबले को भारतीय टीम ने तीन विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से धूल चटा दी थी।
        
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply