ICC becomes victim of online fraud scammers get away with 20 crore rupees | 1 या 2 नहीं! 4 बार ठगा गया ICC, धोखेबाजों ने इस तरह लगाया 20 करोड़ का चूना

ICC becomes victim of online fraud scammers get away with 20 crore rupees | 1 या 2 नहीं! 4 बार ठगा गया ICC, धोखेबाजों ने इस तरह लगाया 20 करोड़ का चूना


Image Source : TWITTER
ICC Headquarters

दुनिया में या हमारे आसपास हर वक्त कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनता ही रहता है। यह धोखाधड़ी सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं होती, कई बार विश्व की चुनिंदा शख्सियतें या बड़े संगठन भी इसके जाल में फंस जाते हैं। विश्व का एक ऐसे ही बहुत बड़े संगठन के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। हालांकि उसके पास काम करने के लिए दुनिया भर से चुने हुए बेहतरीन अधिकारियों और कर्मचारियों की एक शानदार फौज है लेकिन वह खुद को इस धोखाधड़ी से नहीं बचा सका। पूरी दुनिया की क्रिकेट की दखरेख करने और उसे प्रशासित करने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को भी कोई ऑनलाइन चूना लगा दे तो समझा जा सकता है कि धोखेबाजों ने इस काले व्यापार को आगे बढ़ाने के अपने औजार को कितना आधुनिक बना दिया है।      
ICC के साथ 20 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी
सुनकर हैरानी हो सकती है पर रिपोर्ट बताते हैं कि आईसीसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। उसे जालसाजों ने ऑनलाइन स्कैम के तहत 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 20 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। हालांकि आईसीसी के अधिकारी इस ऑनलाइन ठगी के मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
लगातार 4 बार हुआ ऑनलाइन फ्रॉड
खास बात यह है कि आईसीसी के साथ यह ठगी सिर्फ एकबार नहीं हुई, बल्कि हाल के दिनों में उसे चार अलग अलग मौकों पर ठगा गया। दुबई स्थिति आईसीसी हेडक्वार्टर में बैठे तमाम अधिकारियों को दूर दूर तक अंदेशा नहीं हुआ कि उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। आईसीसी के साथ हुई इस ऑनलाइन धोखाधड़ी का पता गुरुवार को चला। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस ऑनलाइन फ्रॉड के संयुक्त राज्य अमेरिका से संचालित होने की बात कही गई है क्योंकि सारे पेमेंट वहीं गए हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड का क्रिकेट पर कितना होगा असर?
रिपोर्ट के मुताबिक, ICC हाल ही में इस तरह के एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ और इससे उसे 2.5 मिलियन से ज्यादा बड़ी रकम का नुकसान होने का अनुमान है। इस रकम की तुलना अगर क्रिकेट में खर्च होने वाले पैसों से करें तो यह वनडे फॉर्मेट खेलने वाली किसी एसोसिएट टीम को एक साल में आईसीसी से मिलने वाले खर्च के बराबर है। यानी इस घोटाले से क्रिकेट के विकास में बाधा का पहुंचना लाजिमी है।
क्या होता है ऑनलाइन फ्रॉड?
बता दें कि फिशिंग या ऑनलाइन धोखाधड़ी दुनिया भर में होने वाले सबसे आम घोटालों में से एक है। मौजूदा वक्त में बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी इस तरह के घोटाले के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। आईसीसी के साथ जिस तरह से ऑनलाइन ठगी हुई उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये घोटालेबाज कितने कितने पेशेवर और शातिर होंगे।
 
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply