Hockey World Cup 2023 ind vs nz Hardik Singh ruled out of tournament before india vs new zealand match | न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ घातक खिलाड़ी

Hockey World Cup 2023 ind vs nz Hardik Singh ruled out of tournament before india vs new zealand match | न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ घातक खिलाड़ी


Image Source : PTI
भारतीय हॉकी खिलाड़ी हार्दिक सिंह

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबला खेलना है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को किसी भी कीमत पर यह मैच अपने नाम करना होगा। भारत को इस मैच से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारत को अगले मैच में हार्दिक की कमी खल सकती है। भारत इस मैच में न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इस मैच में हार भारत के वर्ल्ड कप के सपने को तोड़ देगा।
इंग्लैंड के खिलाफ हुए थे घायल
भारतीय मिडफील्डर हार्दिक सिंह चोट से उबरने में नाकाम रहे और शनिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप से बाहर हो गए। यह खबर न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले क्रॉसओवर मैच से पहले आई। हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को भारत के दूसरे पूल मैच के दौरान घायल हो गए थे। इसके बाद वह वेल्स के खिलाफ तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। हार्दिक की अनुपस्थिति भारत के लिए करारा झटका है क्योंकि उसकी अग्रिम पंक्ति पहले ही जूझ रही है। भारत यदि रविवार को क्रॉसओवर में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्वार्टर फाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा। 
क्या बोले टीम के कोच
स्पेन के खिलाफ भारत के पहले मैच में अकेले दम पर गोल करने वाले हार्दिक की जगह राजकुमार पाल को टीम में लिया गया है। हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘हार्दिक एफआईएच वर्ल्ड कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। यह फैसला वेल्स के खिलाफ उन्हें विश्राम देने और फिर इसके बाद उनकी चोट का आकलन करने के बाद किया गया।’’ भारतीय कोच ग्राहम रीड ने टीम प्रबंधन के फैसले के बारे में कहा, ‘‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच तथा वर्ल्ड कप के आगामी मैचों के लिए हार्दिक सिंह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रखने का मुश्किल फैसला करना पड़ा।’’ 
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply