Hockey World Cup 2023 Hardik Singh fit and set to return | टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी

Hockey World Cup 2023 Hardik Singh fit and set to return | टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी


Image Source : PTI
Indian Hockey Team

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। पहले मैच में स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं इंग्लैंड की टीम भी इस मैच में गोल नहीं कर पाई। अब नॉकआउट में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को वेल्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। स्टार भारतीय मिडफील्डर हार्दिक सिंह चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए। लेकिन इस खिलाड़ी को लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आई है।
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह की चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर नहीं है हालांकि उनका विश्व कप में गुरुवार को वेल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है लेकिन यदि भारत क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो उनके इस मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है। राउरकेला में 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में अकेले दम पर गोल करने वाले हार्दिक 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
फिट हो जाएंगे हार्दिक
मंगलवार को उन्हें अभ्यास के दौरान फुटबॉल पर किक मारते हुए देखा गया। टीम के अभ्यास के बाद युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने पीटीआई से कहा, ‘‘उसे (हार्दिक को) फिट होना चाहिए। उसका एमआरआई कर दिया गया है और यह सही है। उन्हें मामूली चोट है। उसकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ गया है। उसे क्वार्टर फाइनल तक फिट हो जाना चाहिए।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकता कि वह वेल्स के खिलाफ खेल पाएगा या नहीं। अभी मैच में दो दिन का समय बाकी है और वह कितनी जल्दी चोट से उबरते हैं यह इस पर निर्भर करता है।’’ सीनियर मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा कि हार्दिक को विश्राम की जरूरत है और वह जल्द ही वापसी करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक अभी ठीक है। उसकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन उसे थोड़ा विश्राम की जरूरत है। उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेगा।’’ 
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply