Harry Brook won ICC player of the month award Babar Azam left behind | बाबर आजम को पछाड़कर इंग्लैंड के बल्लेबाज के सच हुए सपने, जीत लिया ICC का बड़ा अवॉर्ड
Image Source : GETTY
Harry Brook and Babar Azam
इंग्लिश बैटर हैरी ब्रुक पिछले साल से लगातार सुर्खियों में हैं। खासकर पिछले साल के दिसंबर महीने में वह कई वजहों से क्रिकेट जगत में चर्चा में रहे। उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी जबरदस्त पारियों के दम पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का उसके घर में 3-0 से सफाया कर दिया। इसके बाद, 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मिनी ऑक्शन में उनपर सनराइजर्स हैदराबाद ने पैसों की बारिश कर दी। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि देकर अपने नाम किया। आईपीएल से मिली खुशखबरी के बाद ब्रुक को एक और बड़ा इनाम मिला। आईसीसी ने दिसंबर 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया। यह पहला मौका है जब ब्रुक ने अपने करियर में यह अवॉर्ड हासिल किया।
बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़कर ब्रुक ने जीता अवॉर्ड
23 साल के इंग्लिश बल्लेबाज ने इस पुरस्कार के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान पहुंचने से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के बावजूद, ब्रुक ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले और मारक क्षमता के साथ सीरीज में धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन मैच की टेस्ट सीरीज के हर मुकाबले में शतक लगाया और इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का उसी के घर में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।
हैरी ब्रुक के सपने हुए सच
ब्रूक ने आईसीसी का ये अवॉर्ड मिलने पर कहा, “दिसंबर के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीतना एक सम्मान की बात है। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी और इंग्लैंड के साथ मेरे पहले टेस्ट दौरे में बल्ले से योगदान करना एक सपने के सच होने जैसा था।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपने टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना है कि उन्होंने मुझे अच्छे माहौल में ढलने में मदद की। यह खेलने के लिए एक बेहतरीन टीम है, जहां हम एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं और मजे करते हैं। उम्मीद है कि हमारा फॉर्म जारी रहेगा।”
हैरी ब्रुक का पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन
हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 153 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 87 रनों की तेज पारी से पाकिस्तान की हार निश्चित कर दी। ब्रूक ने मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन की पारियां खेली।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply