Dewald Brevis Calls Mumbai Indians Rohit Sharma Suryakumar Yadav Idol Not Kohli And AB De Villiers | डेवाल्ड ब्रेविस ने बताया किसे मानते हैं अपना आदर्श, कोहली-डिविलयर्स नहीं इन खिलाड़ियों के लिए नाम
Image Source : TWITTER @MIPALTAN
डेवाल्ड ब्रेविस और रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के उभरते हुए सितारे और युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की तुलना अक्सर एबी डिविलियर्स से की जाती है। उनकी खेलने की शैली को अक्सर मिस्टर 360 से तुलना करते हुए देखा जाता है। इसलिए उन्हें अक्सर जूनियर डिविलियर्स नाम से भी पुकारा जाता है। अंडर 19 स्तर से अलग पहचान बनाने के बाद आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने आए ब्रेविस को एक आतिशी बल्लेबाज के तौर पर दुनिया जातनी है। इन दिनों वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में मुंबई इंडियंस की ही फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन के लिए जलवा बिखेर रहे हैं। लीग के बीच में उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने दो आदर्श खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।
सबसे खास बात यह है कि जिन्हें वह आदर्श मानते हैं उसमें ना ही एबी डिविलियर्स का नाम है जिनसे उनकी तुलना की जाती है और ना ही मौजूदा समय के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का। बल्कि वह जिन दो खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं वह उनके मुंबई इंडियंस के ही साथी क्रिकेटर हैं। आप निश्चित ही जानने को उत्सुक होंगे कि यह आतिशी खिलाड़ी आखिर किसे अपना आदर्श मानता है। उससे पहले यह बता दें कि वो दोनों खिलाड़ी भारतीय हैं जिन्हें जूनियर डिविलियर्स नाम से मशहूर ब्रेविस अपना आदर्श मानते हैं।
कौन हैं ब्रेविस के आदर्श?
साउथ अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के अपने कप्तान रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श बताया है। ब्रेविस ने यह भी कहा कि, उन्होंने इन दोनों से काफी कुछ सीखा है। फ्रेंचाइजी की ओर से शनिवार को जारी एक रिलीज के हवाले से ब्रेविस ने कहा कि, मेरा पसंदीदा रंग नीला है। इसलिए इस परिवार का हिस्सा होना अहम बात है। मुंबई की तरह केप टाउन में भी परिस्थितियां शानदार हैं। मैं काफी खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानता हूं। उदहारण के लिए रोहित शर्मा और सूर्य कुमार तथा अन्य सभी बड़े खिलाड़ी, मैं इन सभी लीजेंड के साथ खेलना पसंद करता हूं।
डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे आईपीएल से मिली सीख को लेकर बताया। उन्होंने कहा कि, मैंने आईपीएल से काफी कुछ सीखा है। इन सितारों से मुलाकात का अहसास ही अलग था लेकिन मेरी कोचिंग टीम ने अहसास दिलाया कि मैं इस परिवार से सम्बन्ध रखता हूं और सलाह दी कि मुझे इन सितारों से अभिभूत नहीं होना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली।
ब्रेविस के अगर प्रदर्शन की बात करें तो मौजूदा एसए20 के उद्घाटन मैच में उन्होंने तेज तर्रार 70 रन बनाए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में अभी तक 117 के स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में 133 रन बनाए हैं। एमआई केप टाउन के पार्ल रॉयल्स के खिलाफ मैच की पूर्वसंध्या पर ब्रेविस ने यह भी कहा कि वह, एमआई परिवार की दो टीमों (मुंबई इंडियंस और एमआई केपटाउन) का प्रतिनिधित्व करते हुए खुश हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply