David Warner and Kane williamson registered their record double century in test cricket against south africa and pakistan दो दिन में दो दिग्गजों का दोहरा शतक, खत्म किया 2 साल का सूखा

David Warner and Kane williamson registered their record double century in test cricket against south africa and pakistan दो दिन में दो दिग्गजों का दोहरा शतक, खत्म किया 2 साल का सूखा


Image Source : GETTY/AP
डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन

Warner-Williamson Milestone: टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए दुनिया की टॉप टीमों के बीच एक के बाद एक टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बीच हर किसी की नजर सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अधिक टिकी हुई है और यही वजह है कि कई खिलाड़ियों के उनकी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि दो ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने तमाम आलोचनाओं के बीच अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दो दिन के अंदर ही अलग-अलग प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में न सिर्फ अपने शतकों का सूखा खत्म किया बल्कि दोहरा शतक लगाकर अपनी ताकत का अहसास भी करा दिया। 
वॉर्नर ने दोहरे शतक से दिया करारा जवाब
वॉर्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ दोहरा शतक लगाया पिछले करीब 3 साल के अपने शतकों के सूखे को खत्म किया। वॉर्नर ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा और दोहरा शतक लगाने के बाद ही रिटार्यड हार्ट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 255 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 16 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी और 182 रन की बड़ी जीत हासिल की। 

तीन साल बाद वार्नर का शतक
वॉर्नर ने इससे पहले अपना आखिरी शतक 3 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में लगाया था। उस समय वह 225 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि वॉर्नर इसके बाद से शतक के लिए तरस रहे थे और उनकी फॉर्म को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब वह अपने तमाम आलोचकों को खामोश कर चुके हैं। 
विलियमसन ने खत्म किया दो साल का सूखा
बात करें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की तो पाकिस्तान दौरे पर बतौर खिलाड़ी खेल रहे इस खिलाड़ी की कहानी भी वॉर्नर जैसी ही है। विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 3 जनवरी 2021 को लगाया था। उस समय भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही दोहरा शतक लगाया था और क्राइस्टचर्च में 573 गेंदों में 238 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
विलियमसन ने इसके बाद से अर्धशतक तो लगाए लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। हालांकि अब विलियमसन ने करीब दो साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ ही न सिर्फ अपने शतक के सूखे को खत्म किया बल्कि टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक भी जड़ दिया। विलियमसन की पारी पर नजर डालें तो उन्होंने कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 395 गेंदों में 200 रन बनाए और नाबाद रहे। 

Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



Source link

Leave a Reply