CSA SA20 LIVE STREAMING: When, where and How to watch online match of MI Cape town and Paarl Royals मिनी IPL में आज MI और Royals के बीच पहला मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

CSA SA20 LIVE STREAMING: When, where and How to watch online match of MI Cape town and Paarl Royals मिनी IPL में आज MI और Royals के बीच पहला मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच


Image Source : TWITTER@JSKSA20
एसए20 टी20 लीग की टीमें

SA20 LIVE STREAMING: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आज (10 जनवरी) से एक नई टी20 लीग का आगाज हो रहा है, जिसमें आईपीएल की छह फ्रेंचाइजियों की अपनी-अपनी टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पहली बार आयोजित होने जा रही इस टी20 लीग में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। लीग का पहला मुकाबला एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अंबानी समूह की एमआई टीम की कमान राशिद खान के हाथों में है तो वहीं रॉयल्स की कप्तानी डेविड मिलर संभालेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं मैच और लीग के प्रसारण और स्क्वॉड से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में…
कहां खेला जाएगा एमआई और रॉयल्स के बीच मुकाबला?
एमआई और रॉयल्स के बीच होने वाला लीग का पहला मुकाबला केप टाउन में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा।
भारत में टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच?
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के भारत में ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट राइट अगले 10 सालों के लिए वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। इस प्रसारण अधिकार के तहत इस क्रिकेट लीग के सभी मैच वॉयकॉम 18 के अलग अलग स्पोर्ट्स चैनलों पर दिखाए जाएंगे ।
भारत में किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी मैच की स्ट्रीमिंग?
एमआई और रॉयल्स के इस उद्घाटन मुकाबले की लाइव और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर खबर और अपडेट पढ़ने के लिए आप IndiaTV की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।

दोनों टीमों का स्क्वॉड:
एमआई केप टाउन: वेस्ली मार्शल, डेलानो पोटगीटर, रासी वैन डर डूसेन, ग्रांट रोएलोफसेन, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करेन, जॉर्ज लिंडे, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान  (कप्तान), ओडियन स्मिथ, जियाद अब्राहम, जोफ्रा आर्चर (वाइल्डकार्ड), बेउरन हेंड्रिक्स, डुआन यानसेन, कगिसो रबाडा, ओली स्टोन, वकार सलामखील।
पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, मिचेल वैन बुरेन, विहान लुबे, जोस बटलर (इंग्लैंड), डेन विलास, फेरिस्को एडम्स, कॉर्बिन बॉश, कोडी यूसुफ, इवान जोन्स, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, इमरान मैनैक, ओबेड मैककॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रेमन साइमंड्स
Latest Cricket News



Source link

Leave a Reply