Australian World Cup winning captain Aaron Finch announced his retirement from International cricket | बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान
Image Source : ICC
Aaron Finch
ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जिताने वाले कप्तान आरोन फिंच ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद फिंच ने ये फैसला किया है। बता दें कि फिंच ने वनडे से पिछले साल ही रिटायरमेंट ले लिया था।
फिंच ने क्यों अचानक लिया संन्यास?
फिंच ने अचानक संन्यास लेने के पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि बीबीएल गेम के बाद मेरे शरीर में दर्द हो रहा था और ठीक होने में काफी दिन लग रहे थे। कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि निर्णय लेने के लिए खुद को समय दें जो भावनात्मक नहीं है कॉल करें, लेकिन वह आपके और आपके परिवार के लिए सही है। मुझे लगता है कि मैंने यह इसलिए ही किया है। मैंने इसके बारे में काफी देर तक सोचा। 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में मैं खुद को नहीं देख सकता। मैं अपने स्वार्थ के लिए टीम का नुकसान नहीं करा सकता।”
पिछले साल वनडे से लिया था संन्यास
काफी समय तक वनडे में संघर्ष करने के बाद फिंच ने इस फॉर्मेट से पिछले ही साल रिटायरमेंट ले लिया था। फिंच को मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ कम से कम एक और साल बीबीएल में खेलने की उम्मीद है। वह विदेशी टी20 लीग में भाग लेने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं।
फिंच ने कहा कि वो 12 साल तक इस खेल को खेलने के लिए काफी भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें यह भी लगता है कि आगे बढ़ने का सही समय आ गया है, क्योंकि टीम अच्छी स्थिति में है। फिंच ने कहा, “जो कोई भी इस टीम का नेतृत्व संभालता है, और नए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी निभाता है उसे लंबा समय मिलेगा। अगले 18 महीनों में टीम को अपना बनाने का एक शानदार अवसर मिलेगा। मैं 12 साल तक खेलने के लिए भाग्यशाली रहा हूं, और मुझे लगता है कि टीम अब मेरे लिए आगे बढ़ने के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में है।”
फिंच के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
वनडे- 142 पारियों में 39 की औसत से 5406 रन और 88 का स्ट्राइक रेट। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक ठोके।
टी20- 103 पारियों में 34 के औसत से 3120 रन और 142 का स्ट्राइक रेट। टी20 में उनके नाम दो शतक और 19 अर्द्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट – 5 पारियों में 28 की औसत से 278 रन। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर दो अर्धशतक हैं।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply