Ahead of India tour, Mark Taylor advises Australia to experiment with five bowlers in final Test | दिग्गज ने दी ऑस्ट्रेलिया को सलाह, ऐसे करें टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पर हमला
Image Source : AP
Pat Cummins
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक अहम टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने वाली है। अगले महीने ये टीम भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। ये सीरीज भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजरिए से काफी अहम है। पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना काफी बड़ी गलती साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और टीम इंडिया के लिए उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा।
दिग्गज ने दी ऑस्ट्रेलिया को सलाह
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर चाहते हैं कि भारत दौरे से पहले पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को बुधवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के विकल्प को भी आजमाना चाहिए। भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में फरवरी-मार्च में चार टेस्ट खेले जाएंगे। सिडनी में अंतिम टेस्ट से पहले मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है जिससे उनके पास कुछ अन्य विकल्प आजमाने का मौका हो सकता है। टेलर ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘उनके पास सिडनी में कुछ चीजें आजमाने का मौका है। मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि आपको टेस्ट मैचों में नई चीजें नहीं आजमानी चाहिए लेकिन कैमरन ग्रीन नहीं खेल रहा है तो मैं वास्तव में एलेक्स कैरी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा और आस्ट्रेलिया को पांच गेंदबाजों को चुनना चाहिए।’’
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस रणनीति के साथ करेगी हमला
उन्होंने कहा, ‘‘वे गेंद से दबदबा बना सकते हैं और अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों पर निर्भर रह सकते हैं और कैरी भी टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी रन बनाए।’’ मेलबर्न में बड़ी जीत के दौरान मिशेल स्टार्क और ग्रीन की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मैथ्यू रेनशॉ और एशटन एगर को शामिल किया है। टेलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके पास जो गेंदबाजी विकल्प हैं, जो भी तेज गेंदबाज खेलें, आपके पास 20 विकेट झटकने के लिए काफी गेंदबाज होने चाहिए। दक्षिण अफ्रीका ने मेलबर्न में अंतिम पारी में केवल 200 रन बनाये तो उनकी बल्लेबाजी इस समय कमजोर है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं चाहूंगा कि आप गेंद से आक्रमण करो और फिर पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों की मदद से काफी रन जुटाओ। ’’ ऑस्ट्रेलिया इस समय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर चल रहा है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत जाएगा।
Latest Cricket News India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply