aaron finch Most months as Top 3 batsman in ICC T20I Rankings | एरॉन फिंच का ऐसा कीर्तिमान, जो न टूटा है और न ही शायद टूटेगा
Image Source : GETTY
aaron finch
Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था, लेकिन अब वे टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलेंगे। हालांकि खबर है कि एरॉन फिंच अभी बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेलते रहेंगे। खेल तो वे आईपीएल में भी सकते थे, लेकिन उन्हें इस बार की नीलामी में किसी ने खरीदा ही नहीं था। इसलिए अब वे इससे बाहर हैं। एरॉन फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस बीच एरॉन फिंच अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन एरॉन फिंच के नाम एक ऐसा कीर्तिमान है, जो अब तक नहीं टूटा है और शायद टूटेगा भी नहीं। ये कीर्तिमान आईसीसी की टी20 रैंकिंग में उन्होंने बनाया था।
Image Source : PTIaaron finch
एरॉन फिंच ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में बनाय है गजब का कीर्तिमान
आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक वक्त एरॉन फिंच नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 900 से ज्यादा की रेटिंग भी हासिल कर ली थी। एरॉन फिंच के नाम रिकॉर्ड है कि वे सबसे ज्यादा समय तक टी20 रैंकिंग में टॉप 3 में अपनी जगह सुरक्षित किए रहे। हालांकि एक बार बाबर आजम उनके करीब तक आए थे, लेकिन वे उसके बाद नंबर चार पर चले गए और कीर्तिमान तोड़ने से रह गए। एरॉन फिंच 77 महीने तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 3 में रहे। इसके बाद नंबर आता है बाबर आजम का, जे 54 महीने तक टॉप 3 में अपनी जगह पक्की किए रहे। इसी रिकॉर्ड से समझा जा सकता है कि 77 महीने और 54 महीने में कितना फर्क है। जहां हर हफ्ते रैंकिंग में बदलाव होता है, वहां पर लगातार महीनों और सालों पर टॉप 3 में अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं होता। वैसे विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं, जो 50 महीने तक टॉप 3 में बने रहे, लेकिन इसके बाद वे भी टॉप 3 से बाहर होकर नीचे चले गए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ इस मामले में चौथे नंबर पर हैं, जो 45 हफ्तों तक टॉप 3 में रहे।
Image Source : PTIaaron finch
एरॉन फिंच अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर आठ पर हैं एरॉन फिंच ने तो अब रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन बाबर आजम और विराट कोहली अभी भी खेल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी अभी भी टॉप 10 में हैं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस वक्त टॉप 3 में नहीं है। बाबर आजम जहां नंबर चार पर पहुंच गए हैं, वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 14वें नंबर पर संघर्ष कर रहे हैं। ये साल वनडे विश्व कप का है, इसलिए इस साल बहुत ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे भी नहीं। इसलिए ऐसा नहीं लगता कि कम से कम इस साल ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। कहा जाता है कि क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, लेकिन ये ऐसा कीर्तिमान है, जिसे एक दो दिन या फिर एक दो महीने में न तो बनाया जा सकता है और न ही तोड़ा जा सकता है। इसके लिए लगातार रन बनाने होंगे, जो आज की तारीख में होता हुआ तो नजर नहीं आता। देखना होगा कि ये रिकॉर्ड कभी टूट भी पाता है या फिर नहीं।
Latest Cricket News
Source link
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply