Woman who came to bageshwar dham to take blessings of dhirendra krishna shastri died suddenly shocking incident
(नरेंद्र सिंह परमार)
छतरपुर. छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक महिला की मौत हो गई. महिला पति के साथ बागेश्वर धाम में चल रहे महायज्ञ और दिव्य दरबार में शामिल होने आई थी. 16 फरवरी को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची. इस खबर के बाद धाम पर सनसनी फैल गई. उसके पति का कहना है कि पत्नी को किडनी की बीमारी थी. उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे पति को सौंप दिया गया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, महिला का नीलम था. वह अपनी पति देवेंद्र सिंह के साथ बागेश्वर धाम आई थी. देवेंद्र ने मीडिया को बताया कि हम बागेश्वर रुके हुए थे. बहुत बढ़िया काम चल रहा था. रोज परिक्रमा लगा रहे थे. रोज खा-पी रहे थे. मैं पत्नी को दरबार में बैठाकर परिक्रमा लगाने गया था. तब तक पत्नी को तबीयत खराब हो गई. उनकी तबीयत कल भी खराब हो गई थी. फिर, पुलिस वालों ने कहा कि इन्हें यहां से हटाओ. पत्नी गाड़ी में बैठाकर दो घंटे खेतों में बैठा दिया. पति ने बताया कि सन्यासी बाबा की उस पर कृपा थी. वह बीते 8 महीने से ठीक थी.
पं प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष के लिए मारामारी, हर तरफ अव्यवस्था और धक्का-मुक्की, लगा लंबा जाम, हालात बेकाबू
आपके शहर से (भोपाल)
एंबुलेंस वाले हमें लावारिस छोड़ गए- देवेंद्र
पति देवेंद्र ने बताया कि पत्नी आराम से खाना खाती थी, घूमती-फिरती थी. दिल्ली के डॉक्टर भी आश्चर्च जताते थे कि महिला ठीक कैसे है. लेकिन, अचानक उसकी तबीयत फिर खराब हो गई. पत्नी को एंबुलेंस में लेकर गए और कहा कि अस्पताल में जांच करा लो. पत्नी को किडनी की समस्या थी.
अब एंबुलेंस वाले छोड़ गए हैं कि जहां लेकर जाना हो जाओ. इस मामले को लेकर बमीठा के थाना प्रभारी परशुराम डाबर ने कहा कि महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 06:13 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply