Wildlife bhopal in panna tiger reserve when tourists surrounded the tiger family with gypsy than tigress started roaring
रिपोर्ट : आदित्य तिवारी
भोपाल. टाइगर स्टेट यानी मध्य प्रदेश में अब बाघ की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि दिन-ब-दिन बाघ-तेंदुओं के शिकार की वारदात बढ़ती जा रही है. इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व में जिप्सी सवार सैलानियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में एक जिप्सी चालक और गाइड ने पर्यटकों के लिए केन नदी पर बने स्टाप डैम की पाल पर बाघिन और उसके 4 महीने के चार शावकों को दोनों ओर से घेर लेते हैं. एक तरफ खाई थी तो दूसरी ओर पानी भरा था. ऐसे में बाघिन को अपने बच्चे की जान खतरे में लगी तो गुस्से में बाघिन जोर-जोर से दहाड़ने लगी.
यह घटना 4 दिन पुरानी बताई जा रही है. पार्क की मडला बीट में केन नदी की किनारे से बाघिन और उसके चार शावक आते दिखाई दिए, तो पर्यटकों से भरी 7 जिप्सी दोनों ओर लगाकर पाल को घेर लिया गया. बाघिन नदी से पाल पर चढ़ी, उसने जिप्सी के बगल से निकलने की कोशिश भी की, लेकिन जिप्सी चालकों ने उसे नहीं निकलने दिया. आखिरकार बाघिन भीड़ देखकर शावकों के पास लौट गई. करीब पांच मिनट तक यही खेल चला. फिर जिप्सी को थोड़ा आगे बढ़ाकर बाघिन को निकलने की जगह दी गई.
आपके शहर से (भोपाल)
सूचना के अधिकार कार्यकर्ता अजय दुबे ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक से की है.अजय दुबे ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. इस मामले में जिम्मेदारों पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
दुबे ने कहा कि यह वन्यप्राणी नियमों के खिलाफ है. नियम के मुताबिक, बाघ-बाघिन से करीब 50 फीट दूरी होनी चाहिए. किसी तरह का कोई शोर न हो और उसे घेरने की कोशिश तो बिलकुल भी न की जाए. वहीं शावक साथ होने की स्थिति में बाघिन से दूरी आवश्यक है. क्योंकि शावकों की सुरक्षा के लिए बाघिन हमला भी कर सकती है. दुबे ने यह भी बताया कि जिस तरह से बाघिन को घेरा था, यदि वह हमला कर देती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. बता दें कि ऐसे ही घटनाक्रम के चलते वर्ष 2008 में इस पार्क से बाघ समाप्त हो गए थे.
मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान ने कहा कि जिप्सी चालकों वा गाइडों को नोटिस दिया गया है. उन्हें एक हफ्ते के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले इसी पार्क से एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक वनरक्षक बाघ के पीछे रास्ते पर दौड़ लगा रहा है. बाघिन पाल पर घूमती रही और शावक सहमे से खड़े रहे. इस बीच पर्यटक फोटो खींचते और वीडियो बनाते रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Panna Tiger Reserve, Wild life
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 23:03 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply