Viral Video: यहां रास्ते में दिखी बाघिन ‘निर्भया’ तो पहले डर लगा, फिर सबने निर्भय होकर बनाए वीडियो

Viral Video: यहां रास्ते में दिखी बाघिन ‘निर्भया’ तो पहले डर लगा, फिर सबने निर्भय होकर बनाए वीडियो


बालाघाट. सोनेवानी में पर्यटकों को शुक्रवार को मादा बाघिन निर्भया का दीदार हुआ. इस बाघिन को देख पहले तो पर्यटक खुश हो गए. लेकिन करीब से उसकी दहाड़ सुनकर पर्यटकों की सांसें थम सी गईं. फिर अपने अपने कैमरे निकालकर सभी ने निर्भया की तस्वीरें कैद कीं. बाघिन निर्भया सड़क पर लगभग 25 मिनट तक अपनी मस्ती में घूमती रही और पर्यटक उसके वीडियो बनाते रहे. वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इतने करीब से बाघिन को देखना पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव रहा.

असल में दक्षिण सामान्य वनमंडल के वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनेवानी में वन्य प्राणियों बाघ, तेंदुआ, हिरण, साम्भर, बायसन आदि के विचरण करने से वन विभाग ने इस क्षेत्र को वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां अन्य अभ्यारण्यों की तरह टिकट लेकर आप वन्य जीवों को देख सकते हैं. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं और वन्य प्राणियों की तस्वीरें खींचते दिखते हैं.

सोनेवानी का यह जंगल पेंच नेशनल पार्क से लगे होने के कारण यहां बड़ी संख्या में वन्य प्राणी अक्सर देखने को मिलते हैं. पर्यटक यहां जिप्सी में बैठकर इस जंगल की सैर करते हैं और यहां की हरी भरी वादियां देखकर भी रोमांचित हो जाते हैं. आयेदिन इस जंगल में दूसरे वन्य प्राणियों के दीदार तो हो ही जाते हैं, लेकिन बाघ का दीदार किस्मत से होता है. फिर भी पर्यटक इसी उम्मीद से यहां आते हैं कि उनकी किस्मत में बाघ का दीदार हो.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 09:22 IST



Source link

Leave a Reply